न्यू ईयर पर परिवहन निगम भारत-नेपाल के बीच एसी बस सेवा शुरू करेगा. इसके संचालन की तैयारी तेज कर दी गई है. सेवा शुरू करने के लिए गुरुवार को नेपाल का एक प्रतिनिधिमंडल परिवहन निगम क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पहुंचा और आरएम पीके तिवारी से मुलाकात की. इसे लेकर दोनों देश के अफसरों के बीच बातचीत भी हुई. दोनों देश के बीच बस संचालित करने की सहमति बन गई है. उम्मीद है कि 15 दिन के अंदर गोरखपुर से नेपाल काठमांडू तक बस सेवा शुरू हो जाएगी. संचालन शुरू होने से टूरिज्म की राह आसान हो जाएगी.


गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर से नेपाल काठमांडू एसी बस सेवा शुरू करने के लिए गुरुवार को आरएम पीके तिवारी और नेपाल मंजूश्री ट्रेवल्स के चेयरमैन छिरी शेरपा के साथ संयुक्त बैठक हुई। इस दौरान गोरखपुर से नेपाल काठमांडू बस सेवा बहाल करने पर चर्चा हुई। नेपाल मंजूश्री ट्रेवल्स को काठमांडू से बस सेवा चलाने के लिए परमिट मिल चुका है, सिर्फ परिवहन निगम के परमिट की दरकार है। आरएम पीके तिवारी ने बताया कि परमिट रिन्यूअल की प्रक्रिय़ा चल रही है। जल्द ही परमिट मिल जाएगा। इसके बाद गोरखपुर-नेपाल के लिए बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। नेपाल प्रतिनिधिमंडल में डायरेक्टर भरत, शंभू अधिकारी, बलराम बराल आदि मौजूद रहे। कोरोना संकट में बंद हुआ था बॉर्डर


लॉकडाउन में भारत-नेपाल सीमा बंद होने के बाद बॉर्डर से आवाजाही बंद हो गई। इसकी वजह से गोरखपुर-काठमांडू के बीच चल रही बस सेवा ठप हो गई थी। लॉकडाउन हटने के बाद अब नेपाल बार्डर भी खुल गया है। कोरोना के हालात भी सामान्य हैं। ऐसे में लोग बस सेवा शुरू होने का इंतजार करने लगे हैं। सामान्य दिनों में गोरखपुर-सोनौली के रास्ते प्रतिदिन हजारों लोग भारत-नेपाल के बीच आवागमन करते हैं। गोरखपुर से काठमांडू की राह होगी आसान

भारत और नेपाल के बीच दो बसों का संचालन किया जाएगा। कम किराए में 258 किमी की दूरी आसान होगी। हालांकि, अभी किराये को लेकर दोनों देशों के बीच मंथन चल रहा है। जल्द ही किराया भी फाइनल हो जाएगा। बस सेवा शुरू होने से गोरखपुराइट्स की राह आसानी होगी। भारत-नेपाल बस सेवा बहाल करने के लिए नेपाल के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात हुई है। बस सेवा शुरू करने को लेकर सहमति बन गई है। परमिट रिन्युअल की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। अभी किराया निर्धारित नहीं किया जा सका है। जल्द ही किराया तय कर लिया जाएगा। नए साल में गोरखपुर से काठमांडू के लिए दोनों देशों के बीच बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। पीके तिवारी, आरएम गोरखपुर रीजन

Posted By: Inextlive