GORAKHPUR:

राप्ती नगर सब स्टेशन के रेल विहार फेज फोर फीडर में दूसरे दिन भी बिजली कटौती ने लोगों को परेशान किया। सुबह 11 बजे बिजली गुल हुई देर शाम तक बहाल नहीं हो सकी। मंगलवार को भी राप्तीनगर बिजली घर से मानबेला तक आने वाले लाइन के एबीसी केबल में फाल्ट की वजह से 9 घंटे तक बिजली गुल रही। लगातार कटौती से होने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।

दरअसल, मानबेला खुद अपनी बिजली उत्सर्जित करने के साथ उपभोग करेगी। फिलहाल राप्तीनगर से मानबेला को बिजली सप्लाई दी जाती है। इसके 100 मीटर की दूरी कर मंगलवार को केबल फॉल्ट कर गया था। इससे दो दर्जन घरों में बिजली गुल हो गई थी। रात 9 बजे करीब सप्लाई बहाल हो सकी। अवर अभियंता प्रदीप दुबे ने बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे अचानक लाइन में फाल्ट होने की वजह से बिजली सप्लाई ठप हो गई। दरअसल, एबीसी केबल पैक्ड होता है। एक जगह फॉल्ट होने पर उसके आस पास के केबल में भी फॉल्ट आ जाता है। बुधवार सुबह भी अचानक फॉल्ट आने से सप्लाई बंद हो गई। बार बार फाल्ट होने और कंज्यूमर्स को हो रही समस्या को देखते हुए 100 मीटर के केबल का बदलकर दूसरा केबल जोड़ा जाएगा। इससे फाल्ट संबंधी समस्या न आ सके। वहीं लगातार बिजली गुल होने से स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी थी। सौरभ ने बताया कि अगर फाल्ट को एक दिन में ढूंढ लिया गया तो वैकल्पिक व्यवस्था करने की जरूरत ही नहीं थी। उसे मंगलवार को ही बदल दिया गया होता।

Posted By: Inextlive