GORAKHPUR : गोरखपुर यूनिवर्सिटी से बीएससी बीकॉम के बाद एमए एमकॉम की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. अगर सब कुछ ठीक रहा और यूनिवर्सिटी की सुप्रीम बॉडी की हरी झंडी मिल गई तो नेक्स्ट सेशन से गोरखपुर यूनिवर्सिटी में बीएससी करने वाले एमए और एमकॉम कर सकेंगे. हालांकि इसके लिए उन्हें प्राइवेट फॉर्म भरना होगा. यह फैसला थर्सडे को हुई एग्जामिनेशन कमेटी की मीटिंग में लिया गया. अब इसे 25 फरवरी को होने वाली एकेडमिक काउंसिल और उसके बाद 26 फरवरी को एग्जिक्युटिव काउंसिल की मीटिंग में रखा जाएगा.


अब तक नहीं थी फैसिलिटीडीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के नए वीसी प्रो। अशोक कुमार के इस फैसले से स्टूडेंट्स को काफी फायदा होगा। इससे पहले गोरखपुर यूनिवर्सिटी में सिर्फ बीए के बाद ही एमए किया जा सकता था। जिससे अगर स्टूडेंट्स बीएससी के बाद एमए करना चाहे तो उसे सिटी को छोड़कर बाहर जाना पड़ता था, ऐसा न करने की कंडीशन में उसे डिस्टेंस लर्निंग का सहारा लेना पड़ता था। मगर इस फैसले के लागू होने के बाद काफी स्टूडेंट्स को राहत मिलनी की उम्मीद है।रिजल्ट्स कंप्लीट करने के लिए एक और मोहलत
यूनिवर्सिटी में पेंडिंग पड़े लगभग 5 हजार रिजल्ट्स को कंप्लीट कराने के लिए वीसी प्रो। अशोक कुमार ने एक वीक की और मोहलत दी है। एग्जामिनेशन कंट्रोलर अखिलेश पाल ने बताया कि एक वीक के दौरान सभी इनकंप्लीट पड़े रिजल्ट्स को कंप्लीट कर लिया जाएगा। इसके साथ ही बीएड प्रैक्टिकल में नई रूलिंग को लागू करने के लिए कमेटी फॉर्म की गई है। इसके अलावा फैसिफिक कॉलेज के मामले में एग्जामिनेशन कमेटी की नेक्स्ट मीटिंग में फैसला लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive