परिषदीय स्कूलों में पढऩे वाले कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की नींव मजबूत करने की दिशा में पहल करते हुए अब इनकी तिमाही व छमाही परीक्षा कराई जाएगी. निपुण भारत मिशन के तहत बेसिक शिक्षा विभाग तिमाही परीक्षा सितंबर के अंत में कराने की तैयारी में जुट गया है. विभाग का मानना है कि इन परीक्षाओं से जहां बच्चों में सीखने की क्षमता बढ़ेगी वहीं उनके अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा होगी. निपुण भारत मिशन के तहत तय लक्ष्यों के क्रियान्वयन को लेकर यह कदम उठाया गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। योजना के अनुसार छमाही परीक्षा दिसंबर तथा तीसरी व अंतिम वार्षिक परीक्षा मार्च में कराई जाएगी। सभी परीक्षाएं ओएमआर शीट पर होंगी। परीक्षाओं के परिणाम एक सप्ताह के भीतर में घोषित कर पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएंगे। सभी स्कूल विद्यालय की प्रेरणा पोर्टल से बच्चों का रिपोर्ट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट कराकर वितरित कर सकेंगे। पहले स्कूलों में दो सत्र परीक्षाएं होती थी। प्रश्न पत्र स्कूल स्तर पर तैयार होते थे। अब राज्य स्तर पर प्रश्नपत्र तैयार कर कराई जाएगी। यानी छात्रों को छपा प्रश्न पत्र मिलेगा।परिषदीय स्कूलों में पहली बार इस तरह परीक्षाएं कराई जाएंगी। इसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ने लक्ष्य तय कर निर्देश दे दिए हैं।रमेंद्र कुमार सिंह, बीएसए

Posted By: Inextlive