कोरोना के फस्ट सेकेंड वेव के बाद अब नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण से जूझ रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. जहां कोरोना टेस्ट के लिए बूथों पर लोगों की लंबी कतार इसके बीच कोरोना के संक्रमण का डर अब नहीं सताएगा. दक्षिण कोरियाई कंपनी एसडी बायोसेंसर की इस रैपिड एंटीजन किट को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च आईसीएमआर ने अनुमति प्रदान कर दी है. आपके मार्केट में एक ऐसा किट आ गया है जिससे आप कोरोना का टेस्ट घर पर ही कर सकते हैं. इसकी रिपोर्ट भी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च आईसीएमआर पर अपलोड हो जाएगी. इसे कहीं भी ऑनलाइन देखा जा सकेगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। अल्ट्रा कोवि कैच नाम की इस किट पर बार कोड होगा, जिसे स्कैन करते ही मोबाइल में कोवि कैच एप डाउनलोड हो जाएगी। एप में नाम, डेट ऑफ बर्थ, आधार कार्ड नंबर, पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, कोविड वैक्सीनेशन आदि से संबंधित डिटेल्स देनी होगी। इसके बाद किट से होने वाली जांच के बाद निगेटिव या पॉजिटिव रिजल्ट की फोटो एप के कैमरे से खींचकर मोबाइल में सुरक्षित करते ही रिपोर्ट (आईसीएमआर) के पोर्टल पर अपलोड हो जाएगी।ऐसे किया जाएगा टेस्ट - - किट में प्रोव नाक को स्वाब लेने वाला स्टिक वायरस ट्रांसपोर्ट स्ट्रिप वीटीएम, जिसमें स्वाब लेने के बाद प्रोव डाला जाता है। - स्ट्रिप जिस पर सैंपल गिराकर टेस्ट किया जाता है। - प्रोव नाक में डालकर वीटीएम में डाला जाएगा। सैंपल तैयार हो जाएगा। -इसे दो-तीन बूंद स्ट्रिप पर डालने के 15 मिनट बाद रिजल्ट सामने होगा।


-यदि स्ट्रिप पर दो लाल रेखाएं होंगी तो रिपोर्ट पॉजिटिव मानी जाएगी। -यदि एक ही लाल रेखा रहेगी तो रिपोर्ट निगेटिव मानी जाएगी। किट इसी माह आई है, जिसकी कीमत 275 रुपए है। कंपनी का दावा है कि कोरोना के वैरिएंट को यह किट पकड़ लेती है। यहां तक कि यदि किसी को ओमिक्रॉन का संक्रमण है तो भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाएगी।

- राजर्षि बंसल, सर्जिकल सामान के थोक विक्रेता इस किट से घर पर कोई भी व्यक्ति कोरोना की जांच कर सकता है। इतना जरूर ध्यान रखना होगा कि जांच के समय ग्लव्ज व मास्क पहन लें। जांच के बाद सावधानी के साथ पूरी किट जला दें।- डॉ। रजनीकांत, प्लानिंग कोआर्डिनेटर, आईसीएमआर

Posted By: Inextlive