नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए की ओर से एक सप्ताह के अंदर सत्र-2 जेईई मेंस का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है. रिजल्ट को लेकर गोरखपुर के स्टूडेंट भी उत्साहित हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।गोरखपुर में 6-15 अप्रैल तक जेईई मेंस एग्जाम ऑनलाइन सेंटर पर आर्गनाइज हुआ था। 19 अप्रैल को आंसर सीट भी जारी कर दी गई, जिसे 21 अप्रैल तक स्टूडेंट चैलेंज कर सकते थे। ये सब हो जाने के बाद अब ये माना जा रहा है कि 27 अप्रैल तक एनटीए जेईई मेंस का रिजल्ट डिक्लेयर कर सकती है।करीब 15 हजार स्टूडेंट्स ने दिया एग्जामगोरखपुर में हर साल हजारों स्टूडेंट जेईई मेंस एग्जाम देते हैं। अप्रैल माह में हुए जेईई मेंस एग्जाम में गोरखपुर से सीबीएसई, आईसीएससीई और यूपी बोर्ड के करीब 15 हजार स्टूडेंट बैठे थे। मेंस की बाधा पार करने वाले स्टूडेंट जेईई एडवांस में बैठेंगे। आईआईटी में 16 हजार सीटें


मेंस रिजल्ट में अच्छी रैंक पाने वाले ढाई लाख बच्चे जेईई एडवांस के लिए सेलेक्ट होते हैं। एडवांस की बाधा पार कर वे आईआईटी के अच्छे कॉलेजों में दाखिला पाते हैं। एडवांस के थ्रू कुल 16,000 सीटें हैं, जिस पर देशभर में सबसे अच्छी रैंक पाने वाले 16,000 बच्चे एडमिशन ले पाते हैं।मेंस के थ्रू यहां मिलेगा एडमिशन

जेईई मेंस और बोर्ड रिजल्ट के थ्रू एनआईटी व आईआईआईटी कॉलेजों में बच्चे दाखिला ले सकते हैं। अच्छी रैंक पाने वाले बच्चों का कट ऑफ लिस्ट के अनुसार एडमिशन लिया जाता है। ये बता दें कि एनआईटी के 31 कॉलेज देश भर में हैं, जहां पर करीब 26,000 सीटों पर एडमिशन लिया जाता है। इसी तरह आईआईआईटी के 23 कॉलेज देशभर में हैं, जिसमे केवल 6000 सीटें हैं। जेईई मेंस में अच्छे परसेंटाइल वाले बच्चे इसमे एडमिशन पाते हैं। सीबीएसई स्कूल-125आईसीएससीई स्कूल-25यूपी बोर्ड स्कूल- 489एनटीए ने जेईई मेन एग्जाम की 19 अप्रैल को आंसर सीट जारी की थी। बच्चों को 21 अप्रैल तक इसमे चुनौती देना था। ऐसा माना जा रहा है कि 27 अप्रैल तक एनटीए रिजल्ट जारी कर सकता है। बच्चे भी बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।अजय शाही, डायरेक्टर, आरपीएम एकेडमी

Posted By: Inextlive