समर्पण और उसूलों की अमर मिसाल और सुरों की सरस्वती लता मंगेशकर... हम सबकी लता दी... 6 फरवरी रविवार को अनंत यात्रा पर निकल पड़ीं. पूरा देश रोया देश के साथ वैश्विक स्तर पर मौजूद उनके श्रोताओं और फैंस की पलकें भी भींगी. पर क्या आप जानते हैं कि लता दीदी के जाने से 6 फरवरी कैसे अमर हो गई. 'ऐ मेरे वतन के लोगों का क्या डिवाइन कनेक्शन है. लता दीदी के अंतिम सांस लेने से एक बार फिर 'ऐ मेरे वतन के लोगोंÓ गीत को लिखने वाले कवि प्रदीप याद किए जाने लगे.


गोरखपुर ब्यूरो। 'ऐ मेरे वतन के लोगों गीत लिखने वाले कवि प्रदीप का जन्म 6 फरवरी 1915 को उज्जैन (मध्यप्रदेश) के बडनगर में हुआ था। भारत-चीन युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों की श्रद्धांजलि में ये गीत लिखा गया था। लता मंगेशकर द्वारा गाए इस गीत का सीधा प्रसारण 26 जनवरी 1963 को दिल्ली के रामलीला मैदान से किया गया था। कवि प्रदीप भी हम सबके बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी बेटी मितुल प्रदीप पिता स्व। कवि प्रदीप और लता मंगेशकर की मुलाकात और उस दौरान हुई अनमोल बातचीत को साझा करते हुए गौरवांवित महसूस करती हैं। लता दीदी ने की थी लंबी चोटी की तारीफ
दैनिक जागरण आइनेक्स्ट से बातचीत में मितुल प्रदीप ने बताया, मार्च 1997 को पिता कवि प्रदीप के आवास (विले पार्ले वेस्ट मुंबई) आईं लता मंगेशकर ने 'ऐ मेरे वतन के लोगों गीत के बोल पर बात की। सादगी पूर्ण बातचीत और सामान्य जीवन को पसंद करने वालीं लता दीदी के सामने जब मैं (मितुल प्रदीप) पहुंची तो उन्होंने मेरे घने बालों और लंबी चोटी की तारीफ की। चूंकि, उनके बालों की चोटी भी लंबी थी। उन्हें भी घने बाल पसंद थे। लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए मितुल प्रदीप ने बताया, पिता कवि प्रदीप की जयंती 6 फरवरी को मनाते हैं और 6 फरवरी को ही लता दीदी ने देह त्यागी। ये संयोग पूरे देश को बड़ा वियोग दे गया। भारत रत्न, स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी का जाना कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने चरणों मे स्थान दें। पीएम मोदी के सामने 1 लाख लोगों ने गाया ऐ मेरे वतन के लोगों मितुल प्रदीप ने बताया, 'ऐ मेरे वतन के लोगोंÓ गीत को जनवरी 2014 में 51 साल पूरे हो गए थे। मुंबई के रेसकोर्स पर एक लाख लोगों ने पीएम मोदी (तत्कालीन पीएम कैंडिडेट) की मौजूदगी में 'ऐ मेरे वतन के लोगोंÓ गीत गाया था। तब मोदीजी के साथ लता दीदी भी थीं। इस कार्यक्रम में मुझे भी आमंत्रित किया गया था।

Posted By: Inextlive