गोरखपुराइट्स के लिए मेगा और मोस्ट अवेटेड इवेंट 'ओमिनीजेल प्रजेंट दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बाइकथॉन सीजन-14 सपोर्टेड बाई एवन साइकिलÓ फ्लैग ऑफ के लिए तैयारी है. रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम से रविवार को साइकिलिस्ट का हुजूम फर्राटा भरेगा. इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस इवेंट स्पॉट यानी रीजनल स्टेडियम में जारी रहेगी. यदि आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आपके पास आज रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका है. काउंटर पर पहुंचकर आप रजिस्ट्रेशन कराने के साथ ही फौरन ही बाइकथॉन किट हासिल कर सकते हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो).दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के इस मेगा इवेंट में शहरवासियों के लिए न सिर्फ फन और मस्ती का खजाना होगा, बल्कि साइक्लिंग के फायदों के साथ ही सुबह की ताजी आबो-हवा उन्हें फिटनेस का भरपूर डोज देगी। इतना ही नहीं फन और मस्ती के साथ ही लोगों के लिए प्राइजेज की भी बरसात होगी, वहीं एनवायर्नमेंट को पॉल्युशन फ्री बनाने के लिए साइकिलिस्ट एक शहरवासियों को एक बेहतर मैसेज देंगे। इवेंट का फ्लैग ऑफ सुबह 7 बजे फ्लैग ऑफ होगा। इस इवेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो फिर देर किस बात की है, आज ही रजिस्ट्रेशन कराकर इस इवेंट का हिस्सा बने। मस्ती और अनलिमिटेड धमाल


फन, फिटनेस और अनलिमिटेड मस्ती के लिए कंडक्ट होने वाले इस इवेंट में फन और मस्ती के साथ ही एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज होगा, वहीं लोगों के पास अटै्रक्टिव प्राइज जीतने का मौका भी। 25 सितंबर को होने वाला इस इवेंट की शुरुआत रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम से ही होगी, रैली के बाद वहीं पर बाकी प्रोग्राम भी ऑर्गनाइज किए जाएंगे। साथ ही पार्टिसिपेंट्स के लिए स्टेडियम में ही रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था है।स्टेडियम में मिलेगी बाइकॉथन किट

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने वाले सभी पार्टिसिपेंट्स को अट्रैक्टिव बाइकॉथन किट प्रोवाइड की जाएगी। जिसमें अट्रैक्टिव टीशर्ट और कैप शामिल है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी कैंडिडेट्स किट कूपन के साथ रीजनल स्टेडियम पहुंचकर ग्राउंड से ही बाइकथॉन किट कलेक्ट करें। इस बात का खास ध्यान देने की जरूरत है कि किट के लिए फॉर्म में दिया गया किट कूपन पास होना जरूरी है। वहीं पार्टिसिपेंट्स के लिए फॉर्म में लकी ड्रॉ कूपन भी है, जिसके जरिए उन्हें अट्रैक्टिव प्राइजेज जीतने का भी मौका मिलेगा।इवेंट डेट - 25 सितंबरवेन्यू - रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम, गोरखपुर

Posted By: Inextlive