23 अगस्त को पोखरी में हुई मां-बेटे की हत्या

गगहा एरिया के पोखरी में 23 अगस्त को हुई मां-बेटे के मर्डर में शामिल 10वां आरोपित शनिवार को पकड़ा गया। गगहा पुलिस ने उसे कौड़ीराम चौराहे से अरेस्ट किया। कोर्ट के आदेश पर आरोपित को पुलिस ने जेल भेज दिया। एसओ राज प्रकाश सिंह ने बताया कि कई दिनों से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

कहीं भागने की कोशिश में था आरोपित

23 अगस्त को पोखरी में दो सगे भाइयों के बीच पेड़ काटने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्ष थाने पर चले गए। वहां मुकदमा दर्ज कराकर दोनों पक्षों की मेडिकल जांच की प्रक्रिया शुरू हुई। इस बीच अरविंद दुबे के घर पर धावा बोलकर कुछ लोगों ने उनकी पत्नी हेमलता और बेटे हर्ष दुबे को पीटकर मार डाला। इस मामले में 10 के खिलाफ मर्डर सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया गया। नौ अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ लिया था। लेकिन बांसगांव के पानापार का रहने वाला रामानंद शुक्ला फरार चल रहा था। शनिवार सुबह करीब सात बजे एसओ को सूचना मिली कि वह कौड़ीराम में किसी वाहन से भागने की फिराक में खड़ा है। एसओ राज प्रकाश सिंह, एसआई प्रधान यादव, कांस्टेबल वंश नारायण गौंड, दीपू कुंवर ओर रमेश प्रसाद ने घेराबंदी कर उसे अरेस्ट कर लिया।

वर्जन

सूचना मिलने पर आरोपित को कौड़ीराम से अरेस्ट किया गया। अन्य नौ अभियुक्त पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।

राज प्रकाश सिंह, एसओ गगहा

Posted By: Inextlive