गोरखपुर. सिटी में ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए गोरखपुर पुलिस की माथापच्ची जारी है. बीते सोमवार को हुए प्रयोग के सकारात्मक परिणाम नहीं आने पर गोरखपुर पुलिस अब पब्लिक से ही ट्रैफिक सुधार के सजेशन मांग रही है. ट्विटर पर गोरखपुराइट्स ने सजेशन दिए भी है. कई रोड्स को वन-वे करने के साथ ई-रिक्शा के लिए अलग से लेन बनाने ट्रैफिक सिग्नल के आसपास अवैध पार्किंग नहीं बनने जैसे सजेशन पुलिस को मिले हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। इन सजेशन को अमल में लाने के साथ भविष्य में ट्रैफिक मैनेजमेंट की राह तलाशी जा रही है। साथ ही साथ एनसीसी कैडेट्स को अवेयर कर ट्रैफिक मैनेजमेंट से जुड़े कार्यों से जोड़ा जा रहा है। अपना शहर-अपनी सड़क कैंपेन शुरूबता दें, गोरखपुर पुलिस ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए लंबे समय से जद्दोजहद कर रही है। बीते सोमवार को तकरीबन आधा दर्जन रोड्स को वन-वे कर ट्रैफिक चलाया गया, लेकिन सकारात्मक परिणाम नहीं आए। ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गोरखपुराइट्स की ओपीनियन मांगी जा रही हैं। पुलिस ने अपना शहर-अपनी सड़क कैंपेन भी शुरू किया है। इसमें आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के साथ होमगार्ड और सिविल पुलिस की ट्रेनिंग कराई जाएगी। एसपी ट्रैफिक इंदु प्रभा सिंह ने कहा, जाम से निजात दिलाने


के लिए पब्लिक से कुछ फीडबैक मिले हैं, जिनकी स्टडी की जा रही है। सोमवार को जाम से निजात के लिए रोडवेज की बसें शहर से बाहर ही रहेंगी। सिर्फ वन-वे में बदलाव किया जा सकता है।जिन रास्तों पर जाम लगता है, पहले उन रास्तों पर पडऩे वाले दुकानों और संस्थानों के सामने खड़े होने वाले वाहनों पर कार्रवाई करिए। साथ ही उन संस्थानों पर जो बिना पार्किंग

के हैं, गोरखपुर में कहने को तो फोरलेन है, लेकिन चलने को बस दो लेन ही मिलते हैं जैसे स्टेशन रोड और मोदद्दीपुर रोड।जाम वाले जगहों पर चार पहिया वाहन प्रतिबंधित कर ई-रिक्शा संचालन की अनुमति दी जानी चाहिए। इससे इन्हें रोजगार भी मिलेगा और जाम से मुक्ति भी मिलेगी और लोगों को परेशानी भी नहीं होगी। अनावश्यक डायवर्सन से लोगों को दिक्कत भी होती है। गोलघर में गलत तरीके से पार्क गाडिय़ों को हटवाएं। जाम से काफी राहत रहेगी। गोलघर मे चौपहिया वाहन खड़े रहते हैं और जिम्मेदार लोग मूकदर्शक बनकर ये सब देखते रहते हैं। ट्रैफिक सिग्नल के 100 मीटर के दायरे में कोई भी अवैध पार्किंग नहीं होनी चाहिए। जैसे कि ऑटो वाले सिग्नल पर ही ऑटो लगा देते हैं, जिससे जाम की संभावना बनी रहती है। मेरे विचार से ई-रिक्शा के लिए अलग से लेन होनी चाहिए। टाउनहॉल से लेकर बैंक रोड, विजय चौक होते हुए गोलघर तक वन-वे करें। पार्क रोड से गोलघर (गणेश मिष्ठान रोड) तक वन-वे करें। इंद्रा बाल विहार रोड वन-वे करें।

Posted By: Inextlive