गोरखपुर में टीनेजर्स कै वैक्सीनेशन स्पीड की परफॉर्मेंस रिपोर्ट खराब होने पर डीएम ने सीएमओ को फटकार लगाई है. अब हेल्थ डिपार्टमेंट के सामने हर दिन 17 हजार टीनेजर्स को कोरोना का टीका लगाने की चुनौती सामने आई गई है. अब तक स्वास्थ्य विभाग तीन लाख 11 हजार से अधिक टीनेजर्स के सापेक्ष केवल एक लाख 94 हजार टीनेजर्स को ही टीका लगा सका है. ऐसे में डीएम ने विभाग को एक सप्ताह के अंदर लक्ष्य को पूरा करने की हिदायत दी है. इसके बाद से विभाग टीनेजर्स को ढूढने में जुट गया है. इस संबंध में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने टीनेजर्स के 'वैक्सीनेशन में परफॉर्मेस खराबÓ को लेकर न्यूज पब्लिश की थी. जिला प्रशासन संज्ञान लेते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट की क्लास ली है.


गोरखपुर ब्यूरो। शासन का का जोर है कि टीनेजर्स के वैक्सीनेशन पर ज्यादा जोर दिया जाए। क्योंकि, तीसरी लहर में बच्चों के साथ टीनेजर्स भी संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में शासन ने टीनेजर्स के टीकाकरण के लिए लक्ष्य निर्धारित कर रखा है। जिले के तीन लाख 11 हजार से अधिक लोगों को टीका लगना है। इसके लिए 31 जनवरी समय सीमा निर्धारित की गई थी। लेकिन, अब तक केवल एक लाख 94 हजार टीनेजर्स को ही कोरोना का टीका लग सका है। इसकी वजह से शासन ने काफी नाराजगी जताई है। स्कूल बंद होने से नहीं मिल रहे टीनेजर्स
डीएम विजय किरन आनंद ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक करते हुए एक सप्ताह के अंदर लक्ष्य पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं। विभाग केअधिकारी अब स्कूल और कॉलेजों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर 15 से 17 वर्ष के किशोरों को बुलाने के लिए कह रहे हैं। लेकिन, ज्यादातर अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार नहीं हो रहे हैं। ऐसे में एक दिन में 17 हजार टीनेजर्स को टीका लगाने की बड़ी चुनौती विभाग के सामने खड़ी हो गई है।


टीनेजर्स के वैक्सीनेशन की स्पीड कम है। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार टीनेजर्स के वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। इसके लिए स्कूल और कॉलेजों से भी लगातार संपर्क किया जा रहा है। लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ

Posted By: Inextlive