- कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए विभाग की ओर से उठाया गया है ये कदम

कोरोना काल में वाहनों से संबंधित अब किसी भी कार्य के आवेदन के लिए संभागीय परिवहन विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। घर बैठे ही 18 तरह की सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था को लागू कर दी गई है। विभाग के वेबसाइट, सारथी पोर्टल और एम वाहन एप पर सभी तरह की सेवाओं के आवेदन के विकल्प दे दिए गए हैं।

फिटनेस जांच भी एप के जरिए

कोरोना काल में लोगों की भीड़ आरटीओ में न जुटे साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन कराने में आसानी हो ऐसे में अब नई व्यवस्था के तहत परिवहन विभाग किसी भी कार्य के लिए मैनुअल आवेदन स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं। ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा फिटनेस जांच, नया पंजीकरण, चालक प्रशिक्षण के लिए पंजीयन, पता में परिवर्तन, स्वामित्व हस्तांतरण, पंजीयन का डुप्लीकेट आदि सेवाओं के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जा रहे हैं। फिटनेस जांच भी अब एप के माध्यम से हो रहा है। विभाग ने परेशानियों को देखते हुए वाहन स्वामियों के लिए यह नई व्यवस्था की है। बता दें कि कोरोना के कारण पहले ही ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सभी कार्यो को 15 मई तक स्थगित कर दिया गया हैं। साथ ही वाहन से संबंधित सभी दस्तावेज की वैधता 30 जून तक बढ़ा दी गई है।

Posted By: Inextlive