जिले में मंगलवार को पुलिस ने ऑपरेशन तमंचा चलाकर छह तमंचा और कारतूस बरामद किया. इस दौरान गुलरिहा पुलिस ने शातिर मोबाइल लुटेरे को अरेस्ट करके उसके पास से तीन मोबाइल फोन चोरी की बाइक भी बरामद किया. एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि आरोपित के साथी को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. पूछताछ में उसने कई घटनाओं में शामिल होना कबूल किया है. उधर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्रवाई को लेकर पुलिस को कामयाबी मिली.


गोरखपुर (ब्यूरो)। गुलरिहा एरिया के सेमरा मोहल्ले से बाइक चोरी का मुकदमा 16 जनवरी को दर्ज कराया गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित की पहचान हो गई। मंगलवार को एसएचओ अमित दुबे अपनी टीम संग गश्त पर निकले। गुलरिहा, पतरका, कबाड़ी टोला के पास बाइक चोरी का आरोपित पुलिस को देखकर भागने लगा। उसे रोककर पुलिस ने कागजात की जांच की। लेकिन वह कोई पेपर नहीं दिखा पाया। तलाशी लेने पर उसकी जेब से तीन मोबाइल फोन, कमर में खोंसा हुआ तमंचा भी बरामद हुआ। पूछताछ में युवक की पहचान गीडा के जगदीशपुर निवासी शफीक के रूप में हुई। वह अपने महंगे शौक और नशे की लत पूरी करने के लिए अपने साथियों संग मिलकर बाइक चोरी और मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देता था। उसके एक साथी को कैंट पुलिस पहले ही अरेस्ट कर चुकी है। चिडिय़ाघर के पास तमंचे संग दबोचा गया शातिर


रामगढ़ताल एरिया में चिडिय़ाघर के पास अवैध तमंचा और कारतूस संग बदमाश पकड़ा गया। मंगलवार को आजाद नगर चौकी इंचार्ज पुरुषोत्तम सिंह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ चिडिय़ाघर की तरफ पेट्रोलिंग करते हुए जा रहे थे। तभी एक व्यक्ति के पास तमंचा होने की सूचना पुलिस को मिली। तलाशी लेने पर उसके पास से तमंचा और दो कारतूस

बरामद हुआ। पकड़े गए युवक की पहचान रामपुर छोटका टोला निवासी पप्पू निषाद के रूप में हुई। यहां भी पुलिस ने बरामद किया असलहा - शाहपुर एरिया के बिछिया रेलवे कॉलोनी में मंगलवार की दोपहर तमंचा और कारतूस के साथ शातिर को पुलिस ने अरेस्ट किया। उसकी पहचान पीएसी बिछिया कैंप निवासी भोला मौर्या के रूप में हुई। - झंगहा एरिया में राधा स्वामी सत्संग भवन के पास से पुलिस ने झंगहा, शिवपुर निवासी मंजेश को अरेस्ट करके उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया। - कैंपियरगंज एरिया के रेलवे क्रासिंग सब्जी मंडी रोड पर पुलिस ने चौमुखा मास्टर कालोनी निवासी सन्नी उर्फ महताब को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। जिले में चोर, लुटेरे, बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को सघन अभियान चलाकर पुलिस ने कार्रवाई जिसमें असलहों संग बदमाश पकड़े गए हैं। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी

Posted By: Inextlive