शहरवासियों को सुरक्षित करने के लिए ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान की रफ्तार अब और तेज हो जाएगी. सांसद समेत सभी माननीयों ने दिवाली में शहरवासियों को सुरक्षा का गिफ्ट दिया है. सांसद रवि किशन ने 1 करोड़ रुपए का फंड अभियान के तहत सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए जारी किया है. इनके साथ ही 12 विधायकों ने भी अभियान से जुडकर फंड जारी किया है. इस तरह 3 करोड़ 96 लाख अभियान में दिए हैं. अससे एडीजी अखिल कुमार के अभियान में पंख लगेंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो).शहर में 92 लोगों द्वारा 176 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। इसके साथ ही अब घर-घर कैमरा लगवाने का भी अभियान चल पडा है। अब गांव तक भी अभियान को बढ़ाया जा रहा है। अभी आठ प्रधानों ने गांव व चौराहों पर कैमरे लगाए हैं। बारह और प्रधान सामने आए है, जो कैमरे लगवाने के लिए जगह चिन्हित कर हामी भर दिए है। सीसीटीवी कैमरा लगवाने वाले आम लोगो को त्रिनेत्र मित्र और कैमरा लगवाने वाले संभ्रांत लोगो को त्रिनेत्र अम्बेसडर नाम दिया गया है। पहल अच्छी, जरूरत पर और होगा सहयोग सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला ने बताया कि ऑपरेशन त्रिनेत्र हर गांव तक पहुंचे और लोगों को सुरक्षा का माहौल मिले, इसके लिए की गई पहल का स्वागत है। पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि अच्छी पहल है। आगे भी अगर जरूरत पड़ी तो और सहयोग किया जाएगा।


जारी किया गया फंड

सांसद रवि किशन - 1 करोड़राज्यसभा सांसद संगीता यादव- दस लाखबांसगांव सांसद कमलेश पासवान- 25 लाखविधान परिषद सदस्य सीपी चंद- 25 लाखविधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह- 25 लाखविधायक कैंपियरगंज फतेह बहादुर- 36 लाखखजनी विधायक राम चौहान- 25 लाखगोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह- 25 लाखपिपराइच विधायक महेंद्र पाल- 25 लाख

बांसगांव विधायक विमलेश पासवान- 25 लाखसहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला-25 लाखचिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी-25 लाखचौरीचौरा विधायक सरवन निषाद-25 लाखसीसीटीवी कैमरा गांव गांव, शहर के हर गली व चौराहे पर होने से अपराधियों को पकडऩे में आसानी होगी और अपराध में भी कमी आएगी। पिछले दिनों शाहपुर में हुई लूट, हत्या जैसे कई मामले सीसीटीवी से ही खुले हैं।अखिल कुमार, एडीजी

Posted By: Inextlive