- पॉवर कार्पोरेशन ने एकमुश्त समाधान योजना में वसूली का टार्गेट तय किया

- 15 लाख बकाएदारों को 2240 करोड़ छूट देकर वसूलने होंगे 2475 करोड़

-15 मार्च तक बकाएदारों का पंजीकरण कर जमा करानी है बकाए की 30 फीसदी रकम

GORAKHPUR: बिजली बिल की ओटीएस योजना लागू हो चुकी है। इसमें जोन के 22 वितरण खंडों के घरेलू व निजी नलकूप श्रेणी के 15 लाख बकाएदार टारगेट पर हैं। विभाग ने सरचार्ज में तो छूट दे दी है, लेकिन बकाया वसूलने के लिए वह हर जतन आजमाना शुरू कर चुके हैं। 2240 करोड़ छूट देकर विभाग ने 2475 करोड़ वसूलने की तैयारी की है। इसके लिए अभियंताओं को वसूली के लिए टार्गेट दिया जा चुका है। इंजीनियर्स को बकाया वसूली का यह टारगेट महज 10 दिनों में पूरा करना है। चीफ इंजीनियर के निर्देश पर वितरण खंड अपने क्षेत्र के गांव-कस्बों में शिविर लगाकर बकाएदारों का ओटीएस योजना में पंजीकरण कर टार्गेट पूरा करने की कोशिशों में जुट गए हैं। लिमिटेड टाइम में वसूली का टारगेट बढ़ने से उनके हाथ पांव फूलने लगे हैं।

ट्रैक कर योजना में किया शामिल

सरचार्ज में 100 फीसदी छूट देने की योजना 28 फरवरी को लागू की गई है। कॉर्पोरेशन ने गोरखपुर जोन के 22 वितरण खंडों के बकाएदारों की ऑनलाइन ट्रैकिंग कर छूट की योजना में शामिल किया है। एमडी ने वितरण खंडों को बकाएदारों से वसूली का लक्ष्य देते हुए कहा है कि सभी को सरचार्ज में छूट देकर हर हाल में वसूली सुनिश्चित करें। 15 मार्च तक बकाएदारों का पंजीकरण कर 30 तक उनसे बकाया जमा कराएं। इसमें लापरवाही बरतने वाले अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

खुद ही कराएं रजिस्ट्रेशन

- ओटीएस योजना में छूट का लाभ लेने के लिए बकाएदार कंज्यूमर खुद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

- यूपीपीसीएल के पोर्टल पर जाकर दिए गए फॉर्म को भरकर उनका पंजीकरण होगा।

- वे यदि बिल में सुधार चाहते हो तो पोर्टल पर बिल सुधार के ऑप्शन का चयन करें।

- उस बिल सुधार की अप्लीकेशन संबंधित अधिकारी के पास चली जाएगी।

जोन के वितरण मंडलो में बकाएदार व बकाया

वितरण मंडल बकाएदार बकाया

महराजगंज 3.19 लाख 404 करोड़

पडरौना 3.69 लाख 463 करोड़

देवरिया 3.55लाख 568 करोड़

गोरखपुर प्रथम 2.27 लाख 385 करोड़

गोरखपुर द्वितीय 2.41 लाख 462 करोड़

शहर मण्डल 1.24 लाख 193 करोड़

पॉवर कॉर्पोरेशन के एमडी ने ओटीएस योजना के तहत जोन के सभी वितरण खंडों को बकाएदारों से वसूली का लक्ष्य दिया है। सभी को लक्ष्य से अवगत कराकर निर्देश दिया गया है कि वे तय लक्ष्य के सापेक्ष वसूली सुनिश्चित कराए। इसमें लापरवाही अक्ष्मय होगी।

- ई। देवेन्द्र सिंह, चीफ इंजीनियर गोरखपुर जोन

Posted By: Inextlive