शहर के प्रमुख क्षेत्रों में सड़कों पर जाम के कारण बने बिजली पोल व जर्जर तारों को हटाने के लिए आईपीडीएस योजना के तहत अंडरग्राउंड केबल लगाए गए हैं. एजेंसी ने अंडरग्राउंड केबल के जरिए कंज्यूमर्स को बिजली सप्लाई देना शुरू कर दिया है. अब सड़कों पर जाम का कारण बने बिजली पोल तार और ट्रांसफार्मर को हटाने की कवायद शुरू कर दी गई है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। बिजली निगम के अफसरों की मानें तो 20 से 21 नवंबर तक ओवर हेड लाइनों और ट्रांसफामर्स को हटाया जाएगा। क्योंकि अंडरग्राउंड केबल से सप्लाई शुरू कर दी गई है। शहर में ओवरहेड लाइन के बिजली तार, पोल और ट्रांसफार्मर जाम की सबसे बड़ी वजह बनी हैं। वहीं हादसे का भी कारण है। अंडरग्राउंड केबल से सप्लाई शुरू होने के बाद अब बिजली निगम ओवरहेड लाइनों को हटाने की तैयारी शुरू कर दी है। नगरीय एसई का कहना है कि पहले अंडरग्राउंड का कार्य अधूरा होने की वजह से ओवरहेड लाइन को नहीं हटाया जा सकता था क्योंकि इसके हटाने से सप्लाई पूरी तरह से प्रभावित हो सकती थी। अब अब शहर के 6 बिजली फीडर्स एरिया में अंडरग्राउंड का कार्य पूरा हो चुका है। सिटी में तारों के जंजाल, बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर को हटाकर जाम से मुक्ति दिलाई जाएगी।


छह फीडर्स का पूरा काम, अब ओवरहेड लाइन हटाने की बारी

बिजली निगम के काफी प्रयास के बाद एजेंसी ने अंडरग्राउंड केबल का कार्य पूरा कर चुकी है। अब छह फीडर एरिया विजय चौक, सिनेमा रोड, टेलीफोन, पार्क रोड, गोलधर, पुलिस लाइंस फीडर एरिया में अंडरग्राउंड केबल बिछाया कर, इससे सप्लाई भी शुरू की जा चुकी है। एसई का कहना है कि 12 कंपैक्ट ट्रांसफार्मर और 09 जगहों के साधारण ट्रांसफार्मर जोकि सड़कों के किनारे लगाए हैं उन्हें हटाया जाएगा। साथ ही बिजली के पोल और तारों को हटाने का कार्य शुरू किया जाएगा। इन जगहों पर कार्य पूरा मझोली फस्ट, सिविल लाइंस, शास्त्री चौक, कचहरी चौराहा, इंद्राबाल बिहार, तोतामैना, एनआईसी, पार्क रोड, विजय चौक गैस गोदाम गली, गणेश चौराहा, टाउनहाल आदि एरिया में अंडरग्राउंड का कार्य कम्प्लीट हो चुका है। इन जगहों पर मीटर लगाने का चल रहा कार्य -सिटी मॉल के पास 06 मीटर -सिनेमा रोड में मीटर -गांधी गली में 08 कंज्यूमर के घर मीटर-जलकल एरिया में 08 मीटर -कचहरी क्लब मीटर -गणेश चौक के पास मीटर -बैंक रोड मीटर शहर में अंडरग्राउंड केबल बिछाने का कार्य कम्प्लीट कर लिया गया है। इससे कंज्यूमर्स को कनेक्शन भी दिए जा चुके हैं। 21 से 21 दिसंबर तक ओवरहेड लाइन और ट्रांसफार्मर को हटाने का कार्य कम्प्लीट कर लिया जाएगा। ई। यूसी वर्मा, एसई शहर

Posted By: Inextlive