नगर निगम की ओर से आयोजित तिरंगा मैराथन के विजेता पंकज बने. उन्हें 51 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा मैराथन का आयोजन हुआ था. 450 युवाओं ने मैराथन में हिस्सा लिया. तीस से ज्यादा निर्णायकों ने पूरी प्रतियोगिता पर नजर रखी. गुरुवार सुबह छह बजे मेयर सीताराम जायसवाल ने नगर निगम के मुख्य द्वार से तिरंगा मैराथन को हरी झंडी दिखायी. सभी प्रतिभागियों को नगर निगम की ओर से टीशर्ट दी गई.

गोरखपुर (ब्यूरो)। मेयर सीताराम जायसवाल ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए नगर निगम ने जोरदार तैयारी की है। युवाओं को आयोजन से जोडऩे के लिए तिरंगा मैराथन निकाली गई। नगर आयुक्त अविनाश ङ्क्षसह ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा से वृहद आयोजन हो रहे हैं। इसमें समाज के हर वर्ग की सहभागिता है। इस दौरान अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र, मृत्युंजय, मुख्य अभियंता संजय चौहान, उप नगर आयुक्त संजय शुक्ल, सहायक नगर आयुक्त डा। मणिभूषण तिवारी, अविनाश प्रताप ङ्क्षसह, बृजेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

यहां से गुजरे प्रतिभागी
गोलघर चौराहा, शास्त्री चौक, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, ट्रांसपोर्टनगर पुलिस चौकी, रुस्तमपुर, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर चौक, विश्वविद्यालय चौराहा, महाराणा प्रताप चौक रेलवे स्टेशन, यातायात तिराहा, काली मंदिर तिराहा, गोलघर चौराहा होते हुए नगर निगम के मुख्य गेट तक प्रतिभागी पहुंचे।

इनको मिला पुरस्कार
प्रथम - पंकज कुमार, 51 हजार
द्वितीय - अनिल कुमार यादव, 31 हजार
तृतीय - रवि कुमार पाल, 21 हजार
सांत्वना - आरिफ अली, अभिषेक पासवान, विजय कुमार गुप्ता, ङ्क्षपटू चौधरी, रुस्तम पासवान, सतीश गौड़, हरिओम पासवान, संदीप, राहुल कुमार, संजय प्रजापति। प्रत्येक को 21 सौ रुपये दिए गए। सभी को मेडल व प्रमाण पत्र दिए गए हैं।

तीन सौ पार्कों में होगी प्रतियोगिता
नगर आयुक्त अविनाश ङ्क्षसह ने कहा कि महानगर के तीन सौ पार्कों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इन पार्कों में आसपास के युवा पहुंचेंगे। प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और अच्छा खेलने वालों को बड़ी प्रतियोगिताओं में मौका मिलेगा। इससे गोरखपुर के युवा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।

महापुरुषों की प्रतिमा की हुई सफाई
नगर निगम ने गुरुवार को महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई करायी। साथ ही पार्कों की सफाई करायी गई। हर जगह तिरंगा लगाकर सजावट भी की जा रही है।

Posted By: Inextlive