गोरखपुर एयरपोर्ट से सुबह-सुबह दिल्ली जाने वाले पैसेंजर्स के लिए गुड न्यूज है. अभी तक सप्ताह में केवल चार दिन मॉर्निंग में इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली रवाना होती थी. इसके अलावा शाम के समय दिल्ली की फ्लाइट मिलती है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सुबह के समय पैसेंजर्स के बढ़ते लोड को देखते हुए इंडिगो अब सप्ताह में सातों दिन सुबह में फ्लाइट शुरू कर सकता है। इसको लेकर इंडिगो की एक टीम गोरखपुर आकर सर्वे भी करेगी। चार दिन सुबह है फ्लाइटगोरखपुर एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट सुबह के समय दिल्ली के लिए सोमवार, मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को है। इसके अलावा शाम को दिल्ली के लिए फ्लाइट एयरपोर्ट से मिलती है। जबकि सुबह के समय दिल्ली यात्रा करने वाले पैसेंजर्स की संख्या अधिक है, इसको लेकर कई बार एयरलाइंस के पास डिमांड गई है। ताकि वे सुबह 7 डेज दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू करें। टीम करेगी सर्वे
गोरखपुर एयरपोर्ट सलाहाकर समिति के सदस्य अहमद माज ने बताया कि गोरखपुर एयरपोर्ट से सबसे अधिक पैसेंजर्स दिल्ली के हैं। इंडिगो 10 अक्टूबर से बाकी दिन गुरुवार, शनिवार और रविवार को भी दिल्ली के लिए सुबह की फ्लाइट शुरू कर सकती है। इस पर सहमति बन गई है। गोरखपुर से उडऩे वाली फ्लाइट, नार्मल किरायागोरखपुर- दिल्ली 5000दिल्ली- गोरखपुर 5500गोरखपुर-मुंबई 5800मुंबई- गोरखपुर 5800गोरखपुर-हैदराबाद 6500हैदराबाद- गोरखपुर 6500गोरखपुर-बंगलुरू 8500बंगलुरू-गोरखपुर 7500गोरखपुर-कोलकाता 5500कोलकाता-गोरखपुर 4500

Posted By: Inextlive