- एंबुलेंस के बाद मोटरसाइकिल से सिटी में आ रहे कोरोना बम

-दिल्ली से मोटरसाइकिल चलाते हुए पहुंच रहे युवक, मोहल्ले में बढ़ा रहे टेंशन

एंबुलेंस के बाद मोटरसाइकिल से सिटी में आ रहे कोरोना बम

-दिल्ली से मोटरसाइकिल चलाते हुए पहुंच रहे युवक, मोहल्ले में बढ़ा रहे टेंशन

GORAKHPUR: GORAKHPUR: गोरखपुर में कोरोना पॉजिटिव के तीन केस हो चुके हैं। ग्रीन से ऑरेंज जोन भी बन चुका है। लेकिन जिस प्रकार से दूसरे राज्यों व शहरों से लोग चोरी-छुपे शहर में आ रहे हैं। कहीं न कहीं ये लोग कोरोना बम बनकर गोरखपुराइट्स के लिए सिरदर्द बन रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। बिछिया के सर्वोदय नगर में दो युवक बाइक से ही दिल्ली से गोरखपुर तक चले आए और घर में छिप गए। जब मोहल्ले के लोगों ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी तो दोनों युवकों के घर वालों और मोहल्ले के लोगों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। लेकिन स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा उन दोनों युवकों को होम क्वारंटीन कर कोविड-क्9 का स्लीप गेट पर चस्पा कर पड़ोसियों को बाहर निकलने पर सूचना देने की जिम्मेदारी सौंपी गई। लेकिन सवाल यह है कि जिस तरह से हॉटस्पॉट वाले एरिया से लोग गोरखपुर 700 किमी तक का सफर कर गोरखपुर तक आ रहे हैं। क्या उनके होम क्वारंटीन कर देना मात्र ही विकल्प है। क्या इनके स्वॉब टेस्ट नहीं लिए जाने चाहिए। जैसे क्वारंटीन सेंटर में भेजे गए लोगों के लिए गए। एक तरफ सरकार ज्यादा से ज्यादा टेस्ट के लिए पूल टेस्ट पर जोर दे रही है। वहीं गोरखपुर में हेल्थ डिपार्टमेंट स्वॉब टेस्ट से बचता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि आखिरकार जब सैंपल टेस्ट होंगे नहीं तो फिर कैसे स्पष्ट होगा कि कोरोना पॉजिटिव है और इसके पॉजिटिव होने के बाद इसके संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटीन करते हुए गांव-मोहल्ले के सेनेटाइज किया जाएगा। इसी तरह कुछ दिन पहले कानपुर से सिटी के साकेतनगर कालोनी के रहने वाले प्रतिष्ठित व्यवसायी को क्वारंटीन मोहल्ले वालों के कंप्लेन पर ही किया गया। लेकिन वह होम क्वारंटीन के बजाय अपने व्यापार से संबंधित काम के लिए बैंक का चक्कर लगा रहा है। इसी प्रकार कूड़ाघाट मोहल्ले में बाइक सवार लोग आगरा जैसे हॉटस्पाट एरिया से गोरखपुर आए। जिन्हें होम क्वारंटीन ही किया गया।

Posted By: Inextlive