'इतनी सुबह का कार्यक्रम और मैदान के साथ छतें और दीवार भी भरी हों तो यह जोश और उत्साह बता रहा है कि इस बार यहां से सपा प्रत्याशियों की ऐतिहासिक जीत होने जा रही है. सरयू नदी के किनारे के इस इलाके की पावन धरती को मैं प्रणाम करता हूं. इस इलाके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। कई महीने यह इलाका बाढ़ में डूबा रहता है और यहां के लोग बाढ़ के प्रकोप का मुकाबला करते हैं। ऐसे लोगों का मैं आभार व्यक्त करता हू, क्योंकि यह लोग मुझे एहसास दिला रहे हैं कि यहां के लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है.Ó यह बातें रविवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहीं।भाजपा सरकार ने गरीबों को दी तकलीफ
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को नेशनल इंटर कॉलेज बड़हलगंज में चिल्लुपार विधानसभा के प्रत्याशी विनय शंकर तिवारी और गोरखपुर ग्रामीण उम्मीदवार विजय बहादुर यादव के समर्थन में सभा करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा, अब यहां के लोग पांच साल का इंतजार नहीं करना चाहते हैं। अगर हम मुड़कर पीछे देखें कि किस तरह से भाजपा की सरकार ने हमारे गरीबों को तकलीफें दी हैं। 2017 में इन्होंने नोटबंदी की, इन लोगों ने कहा था कि भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। सब काला धन वापस आ जाएगा। 5 साल किसे नौकरी देते रहे सीएम अखिलेश यादव ने कहा, सीएम तो यहीं के हैं, पांच साल किसे नौकरी देते रहे, किसे रोजगार दिया। खाद की जगह यहां लाठियां मिल रही हैं। सुना है फर्टिलाइजर का प्लांट भी यहां लग गया है। फिर भी खाद क्यों नहीं मिल पाई।


अमित शाह के बयान पर अखिलेश ने ली चुटकीउन्होंने तो यहां तक कह दिया कि जो बारहवीं के बाद इंटर करेंगे, उन्हें हम लैटपटॉप देंगे। शुक्र है उन्होंने यह नहीं कहा कि बारहवीं के बाद जो दसवीं में पढऩे जाएंगे। उन्हें हम लैपटॉप देंगे। पांच चरणों के मतदान के बाद लोगों ने मन बना लिया है कि इस बार बाबा जी को गोरखपुर मठ में भेज देंगे।

Posted By: Inextlive