वीकेंड लॉकडाउन में नहीं मिली सवारी, पैदल ही घर जाने की आस

-कोरोना के खौफ के चलते पलायन हो रहे प्रवासी

GORAKHPUR: कोरोना महामारी का दहशत का एक बार फिर लोगो को सताने लगा रहा। दिल्ली, मुंबई, गुजरात, हिमांचल प्रदेश पंजाब समेत अन्य राज्यों में परिवार का जीविकोपार्जन करने वाले प्रवासी मजदूर कोरोना महामारी की दहशत से फिर अपने घर लौटने लगे हैं। मजदूरों के मन में कोरोना का खौफ बना हुआ है।

वीकेंड लॉकडाउन से नहीं मिला साधन

हिमांचल प्रदेश में रहकर पेंट-पॉलिश का काम करने वाले रामसजीवन पुत्र राममिलन निवासी भक्सा थाना सहजनवा व अनिल कुमार पुत्र रामप्रीत निवासी महुआसा थाना पीपीगंज बढ़ते कोरोना के डर से प्रदेश छोड़कर अपने घर की तरफ लौट पड़े। वीकेंड लॉकडाउन के चलते सहजनवा से उन्हें साधन नहीं मिल सका। जिससे उन्हें मजबूरन पैदल ही गांव जाना पड़ा।

पिछले लॉक डाउन का डर

रामसजीवन ने बताया कि हर जगह कोरोना की महामारी का हाहाकार मचा हुआ है। मन मे पिछले लॉक डाउन का भय बना है। अभी तो साधन चल रहा है। कहीं पूर्ण लॉकडाउन लग जाए तो पिछले साल की तरह वहा से आने में काफी दिक्कत होगी। इसलिए हमें जैसे ही यूपी में वीकेंड लॉकडाउन की सूचना मिली हम बस पकड़ कर वहां से निकल पड़े। लेकिन आज वीकेंड लॉकडाउन के चलते सहजनवा से घर तक का साधन नही मिल रहा। जिससे पैदल ही घर जाना पड़ रहा है।

Posted By: Inextlive