- अपनी पर्सनालिटी को डेवलप करने के लिए यूथ्स के लिए बेहतर मौका

- विशेषज्ञों की पर्सनालिटी डेवलपमेंट कार्यशाला में युवा निखारेंगे अपना कौशल

- युवाओं के पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए यूथ पॉवर एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर पहल

GORAKHPUR: युवाओं को पर्सनालिटी डेवलपमेंट के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने तथा उनके आत्मविश्वास, कौशल के साथ ही लाइफस्टाइल को और ज्यादा निखारने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था यूथ पॉवर एसोसिएशन ने पहल की है। एक जुलाई से 7 जुलाई तक सात दिवसीय ऑनलाइन पर्सनालिटी डेवेलपमेंट वर्कशॉप ऑर्गनाइज की जाएगी। इसमें शिक्षा जगत, प्रशासनिक सेवा, पत्रकारिता जगत, कॉरपोरेट सेक्टर, डेवलपमेंट सेक्टर, कॅरियर कॉउंसलर आदि के विशेषज्ञ पर्सनालिटी डेवलपमेंट के गुण सिखाएंगे। अध्यक्ष शिव प्रसाद शुक्ला, कम्युनिकेशन हेड अंकित मौर्य, डिप्टी सोशल मीडिया इंचार्ज प्रार्थना कुमारी, अस्सिटेंट कम्युनिकेशन ऑफिसर अंजली शुक्ला, रिसर्च हेड अश्वनी त्रिपाठी, पालिसी हेड नवनीत शुक्ला एवं मेंबर आकृति विज्ञा अलग-अलग सेशन्स को होस्ट व मॉडरेट करेंगें।

यह है प्रोग्राम -

- पहले दिन निर्वाण विश्वविद्यालय जयपुर के कुलपति प्रोफेसर अशोक कुमार

- दूसरे दिन ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ। तनु डंग

- तीसरे दिन युवा उद्यमी आई पर्सनालिटी की फाउंडर दीक्षा जायसवाल

- चौथे दिन लोकसभा टीवी के एंकर पराक्रम सिंह शेखावत

- पांचवे दिन उत्तर रेलवे के फाइनेंसियल एडवाइजर अष्टानंद पाठक (आईआरएएस)

- छठवें दिन नीति आयोग के पूर्व रेजिडेंट कंसलटेंट व डेवलपमेंट प्रैक्टिसनर अरुण अमेता

- सातवें तथा अंतिम दिन पर कॅरियर कॉउंसलर व मोटिवेशनल स्पीकर शैलेश त्रिपाठी यूथ्स को ट्रेनिंग देंगे।

ये होंगें वर्कशॉप के टॉपिक्स

- अंडरस्टैंडिंग द सेल्फ : डिसिप्लिन, सेल्फ-कंट्रोल, गोल सेटिंग, मैनेजमेंट एंड लीडरशिप।

- द पेडागॉगी ऑफ कम्युनिकेशन : इंटरपर्सनल स्किल्स, बैरियर्स ऑफ कम्युनिकेशन

- पेडागॉगी ऑफ रेज्यूमे / सीवी राइटिंग

- फेसिंग द इंटरव्यू

- द आर्ट ऑफ पब्लिक स्पीकिंग

- एक्ससललिंग एट दी वर्कप्लेस: जेंडर सेंसिटाइजेसन, स्ट्रेस एंड कॉन्फि्लक्ट मैनेजमेंट, टीम वर्क, कोआíडनेशन एंड कोऑपरेशन।

- हाऊ टू चूज अ सूटेबल कैरियर फॉर वनसेल्फ।

फ्री ऑफ कॉस्ट रजिस्ट्रेशन

संस्था अध्यक्ष शिव प्रसाद शुक्ला ने बताया कि वर्कशॉप का आयोजन गूगल मीट प्लेटफॉर्म के जरिए किया जाएगा, जो भी युवा इस पर्सनालिटी डेवलपमेंट वर्कशॉप में शामिल होना चाहते हैं वो गूगल फॉर्म ((https://cutt.ly/znBF6gB ) के जरिए फ्री ऑफ कॉस्ट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 8299252792 अथवा 7905474606 नंबर पर फोन किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 29 जून है। वर्कशॉप में अभी तक उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, केरल, तेलंगाना समेत भारत के 18 राज्यों के 500 से अधिक युवा रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। वर्कशॉप की समाप्ति पर युवाओं को प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive