- निषादों को मिलना चाहिए आरक्षण

GORAKHPUR: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति के चेयरमैन डॉक्टर पीएल पुनिया ने निषाद आंदोलन का समर्थन किया। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश सरकार की लापरवाही से समुदाय के लोग अनुसूचित जाति में शामिल नहीं हो सके। वह फ्राइडे को कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निषाद समुदाय की मांग जायज है। इसलिए इसका जल्दी से जल्दी इसका निस्तारण होना चाहिए। प्रदेश सरकार ने प्रक्रिया पूरी नहीं की थी। इस वजह से प्रपोजल लौटकर आ गया। पीएल पुनिया ने कहा कि गोरखपुर में थानों पर एफआईआर नहीं लिखी जा रही है। इसकी शिकायत सामने आने पर अफसरों को सख्त हिदायत दी गई। अनुसूचित जाति के उत्पीड़न के पेडिंग पड़े 41 मामलों का निस्तारण अविलंब करने को कहा गया है। इनमें तीन मामलों पर विशेष जोर दिया गया। पुनिया ने कहा कि कार्रवाई न होने पर अधिकारियों को नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive