- सर्टिफिकेट हासिल करने के बाद खुल सकती है जॉब की राह

- कंप्यूटर, इंग्लिश स्पीकिंग के साथ ढेरों ऑप्शन मौजूद

- छह माह में मिल जाता है सर्टिफिकेट

GORAKHPUR: थोड़ी सी पढ़ाई के बाद हम भी जॉब करने लगें। कोई ऐसा कोर्स हो जिसमें ज्यादा वक्त न लगे, लेकिन उसे करने के बाद जॉब ऑप‌र्च्युनिटी हो। ऐसी सोच रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए शहर में चुनिंदा ऑप्शन है। कैंडिडेट्स अगर चाहें तो गोरखपुर के रिनाउंड सेंट एंड्रयूज कॉलेज में पहुंचकर वोकेशनल कोर्स में एडमिशन ले सकता है। वहीं, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में भी करीब आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे कोर्स हैं, जिनके जरिए लोगों के लिए रोजगार की राह खुल जाएगी।

कोर्स में एडमिशन स्टार्ट

गोरखपुर यूनिवर्सिटी में चलने वाले इग्नू सेंटर्स पर वोकेशनल सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन की शुरुआत हो चुकी है। कैंडिडेट्स ऑनलाइन अप्लाई कर इन कोर्सेज के लिए खुद का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। स्टडी मैटेरियल्स इग्नू प्रोवाइड कराएगा। फीस की जानकारी के लिए इग्नू की वेबसाइट पर मिल जाएगी। सेंट एंड्रयूज कॉलेज में भी 15 मई से कोई की शुरुआत हो जाएगी। इसके भी फॉर्म कॉलेज के कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट में मिलने शुरू हो गए हैं। इसकी फीस डिपार्टमेंट के जरिए मालूम की जा सकती है।

इग्नू में हैं यह सर्टिफिकेट काेर्स ऑप्शन

एनजीओ मैनेजमेंट

रूरल डेवलपमेंट

इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

डिजास्टर मैनेजमेंट

एचआईवी एड्स एंड फैमिली एजुकेशन

ऑर्गेनिक फार्मिग

सेरीकल्चर

साइबर लॉ

टूरिज्म स्टडीज

फूड एंड न्यूट्रिशन

गाइडेंस

नोट - इन सभी कोर्स की ड्यूरेशन छह मंथ है। बिलो पावर्टी लाइन कैंडिडेट्स को 50 फीसद एडमिशन फीस में छूट है।

सेंट एंड्रयूज कॉलेज में चलने वाले कोर्स -

सीसीसी (नाइलिट) - 3 मंथ

ओ लेवल - 1 साल

सीसीसीए - दो मंथ

टैली - 2 मंथ

ई-कॉमर्स - 3 मंथ

बायोइंफॉर्मेटिक्स - 3 मंथ

साइबर लॉ - 6 मंथ

वेब डिजाइनिंग - 2 मंथ

सी लैंग्वेज - 2 मंथ

जावा - 2 मंथ

इग्नू में काफी सर्टिफिकेट और डिप्लोमा वोकेशनल कोर्स रन करते हैं। कैंडिडेट्स ऑनलाइन फॉर्म भरकर एडमिशन ले सकते हैं। सभी की ड्यूरेशन छह मंथ है। डीटेल्ड इंफॉर्मेशन ब्रॉशर इग्नू की वेबसाइट पर मौजूद रहे हैं।

- डॉ। कीर्ति विक्रम सिंह, रीजनल डायरेक्टर, इग्नू

सेंट एंड्रयूज कॉलेज में कंप्यूटर बेस्ड वोकेशनल कोर्स चलाए जाते हैं। सभी की ड्यूरेशन अलग-अलग है। इसमें एडमिशन स्टार्ट हो चुके हैं। कैंडिडेट्स डीटेल्ड इंफॉर्मेशन डिपार्टमेंट से हासिल कर सकते हैं।

- डॉ। मीनाक्षी जॉन, एचओडी, कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट

Posted By: Inextlive