संभावित कोरोना के थर्ड वेव से निपटने की तैयारियां अब भी जारी है. इस कड़ी में गोरखपुर में तैयार हुए 13 ऑक्सीजन प्लांट का पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल इनॉगरेशन किया. इसके साथ ही सभी प्लांट स्टार्ट कर दिए गए हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सीएमओ डॉ। सुधाकर पांडेय ने बताया कि इन सभी को जरूरत पडऩे पर ही इस्तेमाल किया जाएगा। सभी डॉक्टर्स, स्टाफ नर्स समेत मेडिकल स्टाफ इसके संचालन के लिए ट्रेंड किए जा चुके है। इस मौके पर जनप्रतिनिधि में विधायक शीतल प्रसाद, डॉ। राधा मोहन दास अग्रवाल, संगीता यादव, विमलेश पासवान, मेयर सीताराम जायसवाल, सीएमओ डॉ। सुधाकर पांडेय, बीआरडी मेडिकल कालेज प्रिंसिपल डॉ। गणेश कुमार उपस्थित रहे। वहीं एसीएमओ डॉ। एन प्रसाद ने बताया कि राजकीय होमियोपैथी कॉलेज और सीएचसी चारगावां के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन सीएम के हाथों किए जाने की संभावना है.7 अक्टूबर से शुरू हुए इन जगहों के ऑक्सीजन प्लांट हास्पिटल - बेड - क्षमता (एलएमपी) - स्रोत- क्रियाशीलता 100 बेड टीबी हास्पिटल - 100 - 400 - स्टेट बजट - फंक्शनल जिला अस्पताल - 100 - 960 - सीएसआर - फंक्शनल
जिला अस्पताल - 205 - 1000 - पीएम केयर - फंक्शनलजिला महिला अस्पताल - 200 - 1000 - पीएम केयर - फंक्शनल सीएचसी चौरीचौरा - 50 - 500 - सुगर इंडस्ट्री - फंक्शनल सीएचसी हरनही - 50 - 300 - सीएसआर - फंक्शनल सीएचसी कैंपियरगंज - 40 - 300 - सीएसआर - फंक्शनल


महायोगी गोरखनाथ यूनिवर्सिटी - 200 - 600 - सीएसआर - फंक्शनल

बीआरडी मेडिकल कॉलेज - 1750 - 1000 - पीएम केयर - फंक्शनल सीएचसी बांसगांव - 30 - 166 - सीएसआर - फंक्शनल एम्स - 100 - 400 - सीएसआर - फंक्शनल बीआरडी मेडिकल कॉलेज - 1750 - 2000 - स्टेट बजट - फंक्शनल रेलवे हास्पिटल - 25 - 400- सीएसआर - फंक्शनल ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन की पीएम द्वारा किया गया है। उद्घाटन के बाद सभी 13 ऑक्सीजन प्लांट चालू हो चुके हैैं। जो इलाज के दौरान मददगार साबित होंगे।- डॉ। सुधाकर पांडेय, सीएमओ

Posted By: Inextlive