पीएम नरेंद्र मोदी के एम्स अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव नीलांबुज शरण एम्स पहुंचे थे. अधूरे कामों को देखकर नाराजगी जताई. कहा कि एम्स में कुछ तैयार नहीं है तो पीएम के हाथों इसका उद्घाटन कैसे कराएंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो)। आईपीडी से लेकर ओपीडी और ओटी का निरीक्षण कर तेजी से काम कराने के निर्देश दिए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव नीलांबुज शरण एम्स पहुंचे थे। अधूरे कामों को देखकर नाराजगी जताई। नवंबर के आखिरी में 300 बेडइसके बाद उन्होंने एम्स की कार्यकारी निदेशक डॉ। सुरेखा किशोर के साथ बैठक की। बैठक में एम्स का काम कर रही हाइट्स संस्था के आलाधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने भवन के निर्माण की प्रगति पूछी। इस पर उन्हें बताया गया कि 300 बेड का निर्माण नवंबर के आखिरी सप्ताह या फिर दिसंबर के पहले सप्ताह में पूरा हो जाएगा। 400 बेड के निर्माण के लिए समय लगेगा। दी गई सभी जानकारी
डॉ.सुरेखा किशोर ने बताया कि एम्स पीएम नरेंद्र मोदी के लिए तैयार हो रहा है। संयुक्त सचिव के सामने एम्स की उपलब्धियों को बताया गया है। अब तक कितने मरीज देखे गए और कितने पेशेंट आईपीडी में इलाज कराएं, इन सबकी जानकारी दी गई। बिल्डिंग के निर्माण को लेकर उन्होंने काम करने वाली संस्था को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द भवन का निर्माण पूरा कराया जाए, जिससे की पीएम एम्स का उद्घाटन कर सके।

Posted By: Inextlive