सावधान अगर कोई पुलिस वाला बताकर आपकी तलाशी लेता है तो उसे तलाशी न लेने दें. तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें. भीड़ वाली जगहोंं पर लाउड स्पीकर से अनाउंस कर पुलिस पब्लिक को इस तरह टप्पेबाजों से बचने के लिए अवेयर कर रही है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके लिए आईटीएमएस के जरिए चौराहों पर लगे लाउड स्पीकर का सहारा लिया जा रहा है। साथ ही कोतवाली सर्किल में ऑटो पर लाउड स्पीकर लगाकर भी अवेयर किया जा रहा है। भीड़ में टप्पेबाज देते हैं घटना को अंजामये बता दें कि त्योहार सीजन में बाजारों में लोगो की भीड़ बढ़ी है। पिछले दिनों राजघाट एरिया में नखाब पहनकर चोरी की घटना और राजघाट और कोतवाली इलाके में टप्पेबाजी की घटनाएं हुई है। वहीं इससे पहले भी कागज की गड्डी थमाकर ठगी, पुलिस वाला बनकर तलाशी के नाम पर महिलाओं के गहने उतरवाने और गहने उतरवा लेने की घटनाएं भी हो चुकी है। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। ताकि लोग ठगी की घटनाओं से सतर्क होकर बच सकें। इस सम्बंध में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि लोगों को जागरुक किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive