कैंट एरिया के बेतियाहाता में स्थित एक निजी नर्सिंग होम गली में युवक पर हमला करने के आरोपियों को शनिवार को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेजा गया. घायल का अस्पताल में इलाज कराया गया था. पकड़े गए आरोपियों की पहचान बेतियाहाता निवासी प्रदीप साहनी और रुस्तमपुर निवासी सूरज के रूप में हुई है.


गोरखपुर (ब्यूरो).पुलिस के मुताबिक, दस अगस्त को महराजगंज के पनियरा निवासी रामकृष्ण मिश्रा नर्सिंग होम में गए थे। वहां पर वाहन खड़ा करने के विवाद के बहाने दीपक चौहान से कहासुनी हो गई। दीपक ने अपने चाचा सूरज व प्रदीप को बुला लिया। सभी ने मिलकर मारपीट की और रामकृष्ण के पेट में चाकू से हमला कर दिया। इलाज के बाद घायल के पिता ने पुलिस में तहरीर दी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को शनिवार को अरेस्ट कर लिया। पहले करता था काम
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रामकृष्ण पहले नर्सिंग होम में काम करता था। अक्सर वह गली में आने पर टोकता था। इसी खुन्नस में उसे नर्सिंग होम पर देखकर गाड़ी खड़ी कर दी। उसे मालूम था वह बोलेगा जरुर और इसी बहाने बदला लेंगे। इंस्पेक्टर शशिभूषण राय ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया।

Posted By: Inextlive