- एसपी क्राइम की अध्यक्षता में ऑर्गनाइज हुई व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक

GORAKHPUR: व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक एसपी क्राइम डॉ। महेंद्र पाल सिंह की अध्यक्षता में ऑर्गनाइज की गई। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक में एसपी क्राइम ने व्यापारियों को साइबर क्राइम से बचने के नुस्खे बताए। इसके अलावा व्यापारियों को बाजारों में और दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा और बाजारों में गार्ड रखने संबंधित अपने सुझाव दिए। पुलिस लाइन में एसपी क्राइम के द्वारा विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी व्यापारियों की समस्याओं को सुनते हुए उनसे सुझाव मांगे।

अभियान में करें सहयोग

एसपी क्राइम ने व्यापारियों से कहा शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के अभियान में भी आप लोग सहयोग करें। कहा कि पुलिस व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पूरी मुस्तैदी से दिन-रात काम कर रही है। व्यापारियों को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए। एसपी क्राइम ने थानावार व्यापारियों की मीटिंग के लिए जरूरी निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख रूप से रमेशचंद्र गुप्ता, मणि नाथ गुप्ता, संजय सिंघानिया, बीना उपाध्याय, मदन लाल गुप्ता सहित अन्य व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive