पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है. आईजीआरएस पर शिकायत करने वाले को ही पुलिस ने 107 116 सीआरपीसी में पाबंद कर दिय है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।पुलिस ने बिना शिकायत की जांच के ही आख्या भेजकर रिपोर्ट लगा दी। इसको लेकर शिकायतकर्ता ने अधिकारियों से खोराबार थाने की शिकायत भी की है।एक सप्ताह पहले डाली अप्लीकेशनखोराबार एरिया के गौर निवासी रिटायर्ड टीचर गंगाशरण ने एक सप्ताह पूर्व आईजीआरएस पर फसल को लेकर अपने छोटे भाई प्रेमशंकर के खिलाफ शिकायत की। जांच दरोगा प्रवीण सिंह को मिली। उन्होंने शिकायतकर्ता को बुलाकर दूसरे पक्ष को बुलाने के लिए फोन किया। दूसरे पक्ष ने बेटी की शादी का हवाला देकर 30 जून को आने की बात कही। दरोगा ने शिकायतकर्ता को 30 को बुलाया। इस डेट से पहले ही बिना दोनों पक्ष का बयान लिए बिना जांच के ही आख्या भेज दी और मामले का निस्तारण कर दिया।पुलिस ने घटा दी शिकायतकर्ता की एज
पुलिस ने शिकायतकर्ता गंगाशरण, रामशरण और दूसरे पक्ष के के प्रेमशंकर को 107, 116 में पाबंद कर दिया। गंगाशरण की उम्र वर्तमान में 74 वर्ष है। रिपोर्ट में दरोगा ने उनकी उम्र 60 साल लिखी है। जबकि 62 की उम्र में वह बेसिक शिक्षा विभाग से हेडमास्टर के पद से रिटायर हुए हैं। उन्हें रिटायर हुए भी 12 साल हो गए। मामला सामने आने के बाद आईजीआरएस के नोडल अधिकारी एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने खोराबार के ट्रेनी सीओ अनुराग सिंह को पाबंद की रिपोर्ट को कैंसिल करने का निर्देश दिया है।

Posted By: Inextlive