गोरखपुर जोन के ढाई लाख के इनामी राघवेंद्र यादव की तलाश में पुलिस नाकाम रही. क्राइम ब्रांच से लेकर झंगहा पुलिस की टीम को उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी. मई माह में राघवेंद्र पर इनाम बढऩे के बाद पोस्टर चिपकाकर पुलिस भूल गई. एडीजी जोन अखिल कुमार के निर्देश पर कुछ दिनों तक पुलिस सक्रिय रही. इसके बाद उसके बारे में किसी ने कोई जानकारी नहीं ली.


गोरखपुर (ब्यूरो)। झंगहा एरिया के ग्राम सुगहा निवासी राघवेंद्र यादव पर बीते 19 मई को एडीजी अखिल कुमार के प्रस्ताव पर डीजीपी एचसी अवस्थी ने ढाई लाख रुपए का पुरस्कार घोषित किया था। इनाम जारी होने पर जिले के विभिन्न थानों पर उसके पोस्टर चस्पा कराए गए। झंगहा एरिया में हर पब्लिक प्लेस पर पोस्टर लगाकर राघवेंद्र की सूचना देने की अपील पुलिस ने की। लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। राघवेंद्र की तलाश में नाकाम पुलिस मान रही है कि वह फर्जी नाम-पते से विदेश भाग गया है। हालांकि इसके कोई ठोस प्रमाण नहीं है। यह भी कहा जा रहा है कि अपना हुलिया बदलकर किसी शहर में छिपा हुआ है। लेकिन उसके बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही। चार मर्डर में वांटेड, नहीं मिल पाई लोकेशन


भूमि विवाद को लेकर झंगहा के सुगहा में वर्ष 2016 में बलवंत और उनके बेटे कौशल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में मुकदमे की पैरवी करने पर दोबारा मर्डर की धमकी देकर आरोपित राघवेंद्र फरार हो गया। 10 अप्रैल 2018 की शाम बलवंत के बड़े भाई रिटायर दरोगा जयसिंह यादव और अपने बेटे नागेंद्र संग घर लौट रह थे। वह भाई और भतीजे के मर्डर की पैरवी करने कचहरी गए थे। तभी गजाईकोल पुलिया के पास राघवेंद्र ने जयसिंह यादव और नागेंद्र की गोली मार दी। हमले में बाप-बेटे की मौत से गुस्साई भीड़ ने पुलिस की जीप फूंक दी। इसके बाद से ही उसकी तलाश जारी है। पूर्व में उसके खिलाफ 50 हजार रुपए का इनाम था जिसे बढ़ाकर ढाई लाख कर दिया गया है। मोबाइल यूज नहीं करतापुलिस की छानबीन के इतर एरिया में चर्चा है कि वह मोबाइल यूज नहीं करता है। अपना मैसेज देने के लिए किसी माध्यम से चि_ी भिजवा देता है। विभिन्न माध्यमों से होते हुए पत्र उसके घर तक पहुंच जाते हैं जिससे परिजनों को हालचाल मिल जाता है। लेकिन इस प्रकरण में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। एसटीएफ भी राघवेंद्र के बारे में जानकारी जुटा रही है। सूचना देने के लिए जारी हुए नंबर एसएसपी 9454400273एसपी नार्थ 9454400452 सीओ चौरीचौरा 9454401416एसएचओ 9454403514

फरार चल रहे राघवेंद्र सहित अन्य इनामियों की तलाश जारी है। उनके बारे में पुलिस टीम जानकारी जुटा रही है। यदि किसी को कोई जानकारी मिले तो वह पुलिस को सूचना देकर मदद कर सकते हैं। सूचनादाता का नाम-पता गोपनीय रखा जाएगा। डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी

Posted By: Inextlive