लिस बदमाशों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटी हुई है. एक बार फिर पुलिस ने शनिवार को सात बदमशों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. जबकि इससे पहले पुलिस 11 महीने में 251 बदमशों पर पहले ही गैंगेस्टर लगा चुकी है. ऐसे में अब यह संख्या बढ़कर 258 पहुंच गई है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।पुशाहपुर पुलिस ने तीन शातिर पशु तस्करों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जबकि, पिपराइच पुलिस ने हत्या कर स्कूटी लूटने वाले चार बदमाशों पर शिकंजा कसा है। यह कार्रवाई एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर के निर्देश पर पुलिस ने की। एसएसपी के निर्देश पर डीएम को बदमाशों पर गैंगेस्टर लगाने की अनुमति मांगी गई थी। अनुमोदन मिलते ही पुलिस ने शिकंजा कस दिया। पिपराइच में इन पर गैंगेस्टर


गैंग लीडर मिन्टू अली निवासी अहिरौली दुबौली टोला तकिया थाना गोपालपुर, गोपालगंज, बिहार, विशाल चौहान निवासी जंगल अहमद शाह टोला थाना शाहपुर, गोरखपुर और सुमित कुमार निषाद निवासी जंगल धूषण हसनगंज थाना पिपराइच शामिल हैं। यह बदमाश अपने गैंग के सदस्यों के साथ सुसंगठित आपराधिक गैंग बनाकर अपने आर्थिक, भौतिक लाभ के लिए गौ तस्करी करते हैं। वहीं, पिपराइच पुलिस ने गैंग लीडर आकाश गुप्ता निवासी बसडीला थाना पनियरा, महाराजगंज, समीर अली निवासी बभनौली बुजुर्ग थाना पनियरा, महाराजगंज, साजिद अली निवासी बभनौली बुजुर्ग थाना पनियरा, महाराजगंज और सलामत उर्फ कल्लू अंसारी निवासी बभनौली बुजुर्ग थाना पनियरा, महाराजगंज पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। स्कूटी लूटने के बाद कर दी एक व्यक्ति की हत्या

इन बदमाशों ने बीते दिनों स्कूटी लूटने के लिए एक व्यक्ति की मिलकर हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक, यह बदमाश भी गैंग बनाकर अपने आर्थिक लाभ के लिए इस तरह की आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। गैंग लीडर आकाश गुप्ता समेत समीर अली और साजिद अली पर पिपराइच थाने में पहले से एक-एक केस दर्ज है। जबकि सलामत उर्फ कल्लू अंसारी पर पिपराइच के अलावा कोतवाली और महाराजगंज के पनियरा थाने में चार मुकदमें दर्ज हैं।

Posted By: Inextlive