सीएम योगी आदित्यनाथ के नामांकन और विभिन्न कार्यक्रम को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में रही. नामांकन के दौरान योगी आदित्यनाथ के साथ केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी थे. इस वजह सतर्कता और ज्यादा बढ़ गई थी. हाल के दिनों में नामांकन के दौरान कुछ नेताओं के करीब तक संदिग्धों के पहुंचने के अलावा गुरुवार को हुए सांसद ओवैसी पर हमले के बाद पुलिस और ज्यादा अलर्ट मोड में थी.


गोरखपुर ब्यूरो। महाराणा प्रताप इंटर कालेज से लेकर कलेक्ट्रेट तक किसी को जाने नहीं दिया जा रहा था। चौराहों पर बैरीकेडिंग कर गाडिय़ों को रोका गया था वहीं मानव श्रृंखला बनाकर पुलिस कर्मचारी दोनों तरफ खड़े थे। कलेक्ट्रेट परिसर में गहन जांच के बाद ही अंदर घुसने दिया जा रहा था। वहीं परिसर के अंदर से लेकर नामांकन कक्ष तक पुलिस कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से मानव श्रृंखला में खड़े थे जिससे अगर कोई संदिग्ध अंदर दाखिल भी होना चाहे तो उसे रोका जा सके। नामांकन के बाद सीएम के विभिन्न कार्यक्रम के दौरान भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई थी। कार्यक्रम खत्म होने के बाद पुलिस कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।ट्रैफिक को लेकर गोलघर में रही बद इंतजामी, जाम में फंसी रहीं कई सड़के
शुक्रवार को मौसम बदला हुआ था इस लिए ज्यादा लोग घर से नहीं निकले थे उसके बाद भी ट्रैफिक की बदइंतजामी से पूरा गोलघर और आस-पास का इलाका जाम में फंसा रहा। विश्वविद्यालय चौराहा, छात्रसंघ, अम्बेडकर, शास्त्री चौक पर पुलिस ने डायवर्जन लागू किया था उसके बाद भी यहां जाम था। यही नहीं कलेक्ट्रेट चौराहे से गणेश चौराहे तक दोनों सिग्नल तक जाम था। पांच मिनट की यह दूरी पार करने में घंटे भर लग रही थी। ट्रैफिक बंदइंतजामी की वजह चौराहे को ठीक से न चलाना था।

Posted By: Inextlive