जिले में पुलिस बदमाशों पर भले शिकंजा कस रही है लेकिन पुलिस को चुनौती देने के लिए बदमाशों ने नया तरीका निकाल लिया है. थानों और चौकियों के आसपास का एरिया जितना ही सेफ माना जाता था. अब धीरे-धीरे उतना ही अनसेफ होता जा रहा है. हाल के दिनों सामने आए मामलों से पुलिस की सक्रियता भी सवालों के घेरे में आ गई है. एसएसपी का कहना है कि हाल के दिनों में हुई चोरी लूट सहित अन्य वारदातों की छानबीन जारी है. जल्द ही बदमाश पकड़ लिए जाएंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो)। केस एक: 31 दिसंबर 21 की रात में कैंट एरिया के मोहद्दीपुर में पुलिस चौकी सामने बेकरी की दुकान में चोरों ने सेंध लगा दी। आधी रात के बाद घुसे चोरों ने डेढ़ लाख रुपए नकद सहित करीब तीन लाख का सामान गायब कर दिया। एक जनवरी की सुबह दुकान खोलने पहुंचे ऑनर ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सीसीटीवी देखकर पुलिस जांच में जुटी है। केस दो: सहजनवां थाना के सामने लूटा महिला का पर्स 31 दिसंबर 21 की दोपहर सहजनवां थाना के सामने बाजार से लौट रही महिला का पर्स लूटकर बदमाश भाग गए। पर्स में नकदी सहित कई सामान था। घटना से परेशान महिला रोती-बिलखती हुई थाने में पहुंची। महिला की सूचना पर बदमाशों की तलाश जारी है। महिला यह सोचकर हैरान है कि थाने के सामने भी घटना हो सकती है।


केस तीन : क्राइम ब्रांच के सामने लूट ले गए चार लाख 27 दिसंबर 21 को क्राइम ब्रांच के सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने चार लाख रुपया लूट लिया। देवरिया के मदनपुर, बलरामचक निवासी रामसिंगार यादव एसबीआई मेन ब्रांच से नकदी निकालकर घर जा रहे थे। क्राइम ब्रांच आफिस के सामने पहुंचे। तभी बदमाश उनके पास से नकदी लूटकर फरार हो गए।

बदमाशों के लिए सेफ जोन थाना और चौकी जिले में अन्य जगहों पर वारदात करने वाले शातिर अब थानों और पुलिस चौकियों के आसपास लूटपाट करने लगे हैं। पब्लिक की नजर में पुलिस की मौजूदगी वाली जगहें ज्यादा सेफ होती है। लेकिन धीरे-धीरे यहां पर भी चोर, लुटेरे, बदमाश चुनौती देने लगे हैं। इसके पूर्व पुलिस लाइन के बाहर और भीतर वारदातें हो चुकी हैं। लोगों का कहना है कि जब थानों और चौकियों के आसपास लोग सेफ नहीं है तो अन्य जगहों पर क्या हाल होगा। ये बरतें सावधानी - बैंक से नकदी निकालकर घर लौटते समय पूरी सावधानी बरतें। किसी बातों में न आए। - सुरक्षा के लिहाज से अधिक रकम होने पर लोकल पुलिस को सूचना देकर सुरक्षा मांगे। - राह चलते हुए किसी के झांसे में ना आएं। चेकिंग, जांच या अन्य का हवाला देने पर सजग हो जाएं। - थानों और पुलिस चौकी के आसपास दुकानों की निगरानी के लिए चौकीदार या गार्ड की व्यवस्था करें। - कॉलोनी और अन्य जगहों पर संदिग्ध के नजर आने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। हाल के दिनों में जो भी घटनाएं हुई हैं। उनमें शामिल बदमाशों की तलाश का निर्देश दिया गया है। जल्द ही उनको अरेस्ट कर लिया जाएगा।

डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी

Posted By: Inextlive