गगहा एरिया में पहली पत्नी और बच्चों को झांसा देकर दूसरी शादी करने पहुंचे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया. दोनों पक्षों के बीच पंचायत के बाद शादी कर रहा युवक पत्नी और बेटे के साथ घर लौट गया. पुलिस की सक्रियता से दो परिवार बर्बाद होने से बच गए.


गोरखपुर (ब्यूरो)। घटना की पूरे एरिया में खूब चर्चा रही। समय से पहुंचकर मामले का निस्तारण कराने के लिए लोगों ने गगहा एसएचओ अमित दुबे का आभार जताया। इसके पूर्व गुलरिहा एरिया में दूसरी शादी करने के फेर में दूल्हा जेल चला गया था। बारात के पहले युवक की पत्नी और बेटे पहुंच गए थे। छह साल पूर्व कर लिया था युवती से विवाह


हरपुर बुदहट एरिया निवासी एक युवक ने वर्ष 2014 में अयोध्या में एक युवती संग शादी कर ली। किराए पर कमरा लेकर वह सहजनवां में रहने लगा। उसने इसकी सूचना फैमिली मेंबर्स को नहीं दी। घरवालों ने युवक की शादी गगहा एरिया में तय कर दी। रविवार को युवक अपनी दूसरी शादी की तैयारी में लग गया। रात में जयमाल के बाद दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर थे। तभी गगहा पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शादी रुकवा दी। पुलिस के पहुंचने पर मामला सामने आया।

परिजनों ने किया तय, लेकर पहुंच गया बारात

पुलिस ने लोगों कि जिसकी शादी हो रही है। वह पहले से शादीशुदा है। उसका एक चार साल का बेटा भी है। इतना सुनने के बाद युवती के घरवाले परेशान हो गए। दोनों पक्षों के बीच पंचायत बैठी। बाद में युवक ने फैसला लिया कि वह पत्नी और बेटे संग ही रहेगा। सभी की रजामंदी से युवक अपनी पत्नी और बेटे संग लौट गया। युवती के घरवालों ने कहा कि पुलिस नहीं पहुंचती तो दूसरी शादी हो जाती। पति की दूसरी शादी रोकने के लिए उसकी पत्नी ने हरपुर-बुदहट और सहजनवां थाना में गुहार लगाई थी। लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया। इस बीच घर पर जरूरी काम बताकर बहाने से युवक ने पत्नी को मायके भेज दिया। गगहा पुलिस की सक्रियता से मामला सामने आ सका। दोनों पक्षों ने आपस में सुलह समझौता कर लिया था। इसलिए किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी। विवाद होने की आशंका में पुलिस मौके पर पहुंची थी। अमित दुबे, एसएचओ, गगहा

Posted By: Inextlive