-उड़ता रहा नकली का शोर, लुटेरे निकले असली पुलिसवाले

-पुरानी बस्ती में तैनात दरोगा, सिपाहियों ने की थी ज्वैलर्स के सेल्समैन से लूट

-गेारखपुर पुलिस ने किया अरेस्ट, लूट की नकदी और ज्वेलरी हुई बरामद

उड़ता रहा नकली का शोर, लुटेरे निकले असली पुलिसवाले

-पुरानी बस्ती में तैनात दरोगा, सिपाहियों ने की थी ज्वैलर्स के सेल्समैन से लूट

-गेारखपुर पुलिस ने किया अरेस्ट, लूट की नकदी और ज्वेलरी हुई बरामद

GORAKHPUR: GORAKHPUR: बुधवार सुबह ज्वैलर्स की सेल्समैन से लूट की घटना से सभी शॉक्ड रह गए थे। लेकिन गुरुवार को जब इस घटना का खुलासा हुआ तो लोग और भी ज्यादा शॉक्ड रह गए। पता चला कि नकली पुलिस के शोर में असली पुलिसवालों ने ही लूट की घटना को अंजाम दे डाला। बहरहाल, ख्ब् घंटे में से भी कम समय में घटना का खुलासा करके पुलिस भले ही अपनी पीठ ठोंक रही हो। लेकिन सच तो यह है कि पुलिसकर्मियों द्वारा लूट की इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने से खाकी पर दाग तो लग ही गया।

महराजगंज से मुखबिरी

पुलिस ने लूट के आरोपित दरोगा और दो सिपाहियों को अरेस्ट किया है। इनमें मऊ जिले के सराय लखंसी, रैकवार डीह के महेंद्र यादव, गाजीपुर के जंगीपुर एरिया के अलवर निवासी संतोष यादव, बोलेरो ड्राइवर पुरानी बस्ती के करही निवासी देवेंद्र यादव, महराजगंज जिले के ठूंठीबारी इटहिया के शैलेष यादव और निचलौल मारवाड़ी टोला के दुर्गेश अग्रहरी शामिल हैं। मामले की जानकारी देते हुए डीआईजी ने बताया कि दोनों व्यापारी सोना और कैश लेकर जा रहे थे। इसकी सूचना शैलेष यादव और प्रॉपर्टी डीलर दुर्गेश अग्रहरी ने दरोगा को दी थी। महराजगंज से मुखबिरी होने पर दरोगा अपने परिचित की बोलेरो लेकर छापेमारी की बात करते हुए दोनों सिपाहियों को लेकर गोरखपुर बस स्टेशन पर पहुंच गया।

ऐसे बढ़े खुलासे की तरफ कदम

-सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई घटना की सूचना पीडि़तों ने पुलिस को दी।

-शुरुआत में पुलिस को इस पर यकीन नहीं हुआ।

-सीनियर अधिकारियों को जानकारी हुई तो महकमे में हड़कंप मच गया।

-ट्रैफिक कंट्रोल रूम से सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर नौसढ़ के पास टेंपो और बोलेरो के आगे-पीछे चलने की बात सामने आई।

-व्यापारियों को लेकर में टेंपो में बैठे कांस्टेबल की पुलिस वाली जैकेट पर लगी रेडियम की पट्टी से पहचान हुई।

-बोलेरो का नंबर मिलने पर पुलिस ने ड्राइवर के बारे में जानकारी जुटाई और उसे उठा लिया।

-ड्राइवर ने बताया कि पुरानी बस्ती थाना में तैनात दरोगा ने उसे दो हजार रुपए देकर गोरखपुर चलने के लिए कहा था।

-इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाया और पूरे गैंग को दबोच लिया।

धौंस दिखाने लगा दरोगा

-पुलिस वाले लुटेरों की गैंग का सरगना दरोगा धर्मेंद्र यादव सिकरीगंज के जगरनाथपुर का रहने वाला है।

-उसका एक मकान तारामंडल भी बताया जा रहा है।

-पकड़े जाने पर उसने पुलिस वालों पर ही पुलिसिया रौब दिखाना शुरू कर दिया।

-शुरुआत में उसने कहा कि लूट का सामान लेकर अन्य साथी चले गए हैं।

-पुलिस ने सख्ती दिखाई तो बताया कि लूट का बैग गेस्ट हाउस में छिपाकर रखा है। वहां से माल बरामद किया गया।

वर्जन

घटना में शामिल आरोपित अरेस्ट कर लिए गए हैं। उनके खिलाफ गैंगस्टर, एनएसए की कार्रवाई होगी। प्रॉपर्टी भी जब्त कराई जाएगी। दरोगा और सिपाहियों की बर्खास्तगी के लिए लेटर लिखा जाएगा। टीम को ख्भ् हजार रुपए का पुस्कार दिया गया है।

-जोगेंद्र कुमार, डीआईजी/एसएसपी

Posted By: Inextlive