पल्स पोलियो को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से चलाए गए आठ दिन के अभियान में भी पूरी तरह से रुचि नहीं दिखाने की बात सामने आई है. अभियान में 653417 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया गया. वहीं 41460 घर के बच्चे पोलियो ड्रॉप से अछूते रहे. दावा है इन घरों पर हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम पहुंची मगर पोलियो ड्रॉप नहीं पिला सकी.


गोरखपुर (ब्यूरो).शासन के आदेश पर 18-25 सितंबर तक पल्स पोलियो का अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान जिले भर के 20 ब्लॉक में यूनिसेफ, डब्लूएचओ, सीसीएमपीएम, बीसीपीएम, एचईओ और डीएचईओ की टीम लगातार कम्यूनिकेशन एक्टिविटी में शामिल रहते हुए पोलियो ड्रॉप पिलाने पर जोर देती रही। बावजूद इसके 41,460 घर ऐसे हैैं जहां पर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने पहुंची टीम को बच्चे नहीं मिले तो कुछ लोगों ने ही पोलियो ड्राप पिलाने से मना कर दिया। इन मोहल्लों नहीं मिली कामयाबी- इलाहीबाग- जामियानगर - तुर्कमानपुर- बड़े काजीपुर- जाफरा बाजार- घोसीपुरवा- नंदानगर- दीवान बाजार ब्लॉक - बचे घर - लाभांवित बच्चे बांसगांव - 2488 - 21,797 बेलघाट - 1604 - 24,057भटहट - 1819 - 25,749ब्रह्मïपुर - 2392 - 28,831कैंपियरगंज - 1682 - 43,549चारगावां -3720 - 41,322डेरवा - 1448 - 28,819
गगहा - 1442 - 21,408गोला - 1575 - 29,252गोरखपुर - 3250 - 1,07,668जंगल कौडिय़ा - 2210 - 32,429कौड़ीराम - 1902 - 25,843 खजनी - 2270 - 24,688खोराबार - 1839 - 25,521पाली - 1505 - 22,679 पिपराइच - 1880 - 31,385पिपरौली - 2392 - 37,524सहजनवां - 1964 - 23,627सरदारनगर - 2102 - 30,812


उरुवा - 1976 - 26,457 कुल - 41,460 - 6,53,417पल्स पोलियो अभियान चलाया गया। इस दौरान ज्यादातर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई। 41 हजार से अधिक घरों में या तो बच्चे नहीं मिले या कुछ जगहों पर टीम को मना कर दिया गया। इस कारण छूटे हुए घरों की भी संख्या बनाई गई है। फिर से इन मोहल्लों मेें कोशिश की जाएगी।- डॉ। एनके कुशवाहा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी .

Posted By: Inextlive