एडीजी जोन के सर्वे में जोन के 11 जिलों की पुलिस परफार्मेंस हर बार सामने आ रही है. सभी जिलों की पुलिस की जुलाई माह का परफार्मेंस जानने के लिए 1 से 7 अगस्त तक पब्लिक का फीडबैक मांगा गया था जिसमे ट्विटर पर 11 जिले की रिपोर्ट आ गई है. जुलाई में ट्विटर पोल में गोरखपुर को सबसे कम लोगों ने अति उत्तम बताया है. वहीं सिद्धार्थनगर बलरामपुर और संतकबीर नगर पुलिस की तेजी से लोकप्रियता बढ़ी है. जबकि गोरखपुर पुलिस की लोकप्रियता का गिरता ग्राफ चिंता का विषय है.


गोरखपुर (ब्यूरो).गोरखपुर को जुलाई में सबसे कम 42 परसेंट पब्लिक ने अति उत्तम कहा है। इस तरह जून में गोरखपुर को अतिउत्तम के लिए 43 परसेंट लोगों का समर्थन मिला था। इस बार वो घट गया। वहीं अन्य दस जिलों ने तेजी से ग्रोथ की है। सिद्धार्थनगर को 94, बलरामपुर को 91, संतकबीर नगर को 90, महाराजगंज को 86, कुशीनगर को 83, बस्ती को 82, श्रावस्ती को 80, बहराइच को 78, गोण्डा को 73 और देवरिया को 70 परसेंट पब्लिक ने अति उत्तम बताया है। सभी 10 जिलों की ट्विटर परफार्मेंस में तेजी से सुधार हुआ है और गोरखपुर की लोकप्रियता में पहले से भी कमी आ गई है। गोरखपुर पुलिस का गिरा ग्राफमाह अति उत्तम उत्तम साधारण खराब


अप्रैल 43 15 19 23 मई 43 12 18 27 जून 43 13 15 29

जुलाई 42 10 17 31 एडीजी ने अप्रैल में शुरू की थी पहलएडीजी अखिल कुमार ने अप्रैल में जोन के 11 जिलों की परफार्मेंस जानने के लिए सर्वे शुरू किया था। इसके बाद अप्रैल, मई, जून और जुलाई में सर्वे कार्य सम्पन्न हो चुका है। हर माह पब्लिक से मिले फीडबैक के आधार पर सभी जिलों का डाटा तैयार हो रहा है। पांच पिलर्स पर लिया जा रहा है फीडबैकजिलावार आईजीआरएस, ट्विटर पोल, डायरेक्ट पोल, एफआईआर वादी और यूपी 112 पर पब्लिक की राय जानी जा रही है। इसके लिए बाकायदा लिंक भी जारी किया जा रहा है। यही नहीं पोल की संख्या कम देख उसे बढ़ाने के लिए एडीजी ने क्यू आर कोड भी जारी किया है, जिसके जरिए पब्लिक आसानी से पोल कर सके। पब्लिक के बीच में पुलिस की क्या छवि है, यह जानने के लिए पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम से जनता का फीडबैक लिया जा रहा है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि जिस जिले की परफार्मेंस खराब हो तो उसमें सुधार किया जा सके।

अखिल कुमार, एडीजी जोन

Posted By: Inextlive