निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों का कार्य बहिष्कार सोमवार से शुरू हो गया। शहर के लगभग एक लाख घरों में बिजली गुल रही। करीब सात उपकेंद्रों के लगभग 35 फीडरों से जुड़े इलाकों में बिजली गुल हो गई। पूरे दिन बिजली गुल रहने से लोगों के घरों के इंवर्टर भी डिस्चार्ज हो गए। कंज्यूमर्स को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी।

इन एरियाज में गुल रही बिजली

दुर्गाबाड़ी, सूरजकुंड, बक्शीपुर, तारामंडल, रूस्तमपुर, आजाद चौक, ट्रांसपोर्ट नगर, रेती, नक्खास, घंटाघर, हट्टी माई थान, जगन्नाथपुर, अलहदादपुर, मियां बाजार, गीड़ा, सहजनवां व तहसील इलाका, घंटाघर, बसंतपुर, माली टोला, बनकटी चक, भगत चौराहा, बगहा बाबा मंदिर इलाका, दुर्गा चौक, रानीड़ीहा, महुईसुघरपुर, रायगंज समेत अन्य एरियाज में में बिजली गुल रही।

Posted By: Inextlive