- रुक-रुककर आती-जाती रही बिजली, कंज्यूमर्स परेशान

GORAKHPUR: खराब मौसम और बारिश ने एक बार फिर गोरखपुर के लोगों की परेशानी बढ़ाई। झमाझम हुई बारिश के चलते शहर के कई इलाके में बिजली सप्लाई व्यवस्था लड़खड़ा गई। कई इलाकों में रुक-रुककर बिजली आती-जाती रही, जिसके चलते कंज्यूमर्स परेशान रहे। उधर लोग अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया। जिसकी वजह से गड़बड़ी को लोगों को जानकारी नहीं मिल सकी।

कई इलाके रहे प्रभावित

बुधवार की दोपहर अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। इसके चलते अचानक कई इलाकों की बिजली गुल कर दी गई। बारिश बंद होने के बाद निजामपुर, बक्शीपुर, रुस्तमपुर आजाद चौक, बड़गों, शाहपुर, शिवपुर शहबाजगंज आदि इलाके में लोड शेडिंग का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। देर शाम गड़बड़ी को दूर कर इलाके में सप्लाई चालू कराई जा सकी। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। एसई ई। यूसी वर्मा ने कहा कि बारिश के चलते थोड़ी दिक्कत आ रही है लेकिन कर्मचारियों के प्रयास से फॉल्ट को दुरूस्त कर सप्लाई चालू कर दी जा रही है।

Posted By: Inextlive