गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होने आ रहे प्रेसीडेंट के प्रोग्राम को देखते हुए तैयारी तेज कर दी गई है. प्रेसीडेंट सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन सभागार में ठहरेंगे. गीता प्रेस और गोरखनाथ मंदिर के कार्यक्रमों में वह शामिल होंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो)। प्रेसीडेंट के आगमन पर सर्किट हाउस से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के जबरजस्त प्रबंध किए जाएंगे। सीनियर पुलिस अधिकारियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। चार जून को शहर में चप्पे-चप्पे पर चौकसी रहेगी। उस दिन ट्रैफिक व्यवस्था भी बदली रहेगी। प्रेसीडेंट के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने निगरानी बढ़ा दी है।एक्स्ट्रा फोर्स होगी तैनात, ड्रोन से होगी निगरानी प्रेसीडेंट के प्रोग्राम में एक्स्ट्रा फोर्स तैनात की जाएगी। पूरे एरिया में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। कार्यक्रम स्थलों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। डॉग स्क्वॉयड, बम डिस्पोल दस्ता भी तैनात रहेगा। गीता प्रेस के आसपास की सभी दुकानों और मकानों में रहने वाले लोगों का वेरीफिकेशन किया जा रहा है। प्रोग्राम में उन्हीं व्यक्तियों के जाने की अनुमति होगी जिनके पास जिला प्रशासन का पास होगा। प्रेसीडेंट के प्रोग्राम के दो दिन पूर्व ही पूरे शहरभर में चेकिंग की जाएगी।


ऐसे आएंगे प्रेसीडेंट, तय हुआ कार्यक्रम

जिला प्रशासन के अनुसार चार जून की दोपहर में प्रेसीडेंट गोरखपुर आएंगे। स्पेशल फ्लाइट से आने के बाद वह बाईरोड सर्किट हाउस पहुंचेगे। वहां से गीता प्रेस के कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे। गीता प्रेस से प्रेसीडेंट गोरखनाथ मंदिर भी जाएंगे। वहां से लौटकर वह सर्किट हाउस एनेक्सी भवन में आराम करेंगे। अगले दिन पांच जून को वह मगहर, संतकबीर नगर जाएंगे।इतनी फोर्स रहेगी तैनातडीआईजी: 02एसपी: 13एडिशनल एसपी: 15पैरामिलिट्री फोर्स: 05 कंपनीपीएसी:10 कंपनीकांस्टेबल : 2500राष्ट्रपति के प्रोग्राम में सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। इसको लेकर तैयारी जारी है। इसमें किसी तरह की चूक नहीं होने दी जाएगी। - डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी

Posted By: Inextlive