- आयुष विश्वविद्यालय का भूमिपूजन और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का करेंगे उद्घाटन

GORAKHPUR:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को गोरखपुर आएंगे। वे यहां प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय का भूमिपूजन और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे। दोनों कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

4.35 घंटे रहेंगे गोरखपुर में

राष्ट्रपति एक दिवसीय दौरे पर करीब 4 घंटे 35 मिनट गोरखपुर में रहेंगे। राष्ट्रपति शनिवार सुबह 9.30 बजे लखनऊ से रवाना होंगे और 10.40 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर 10 मिनट विश्राम करने के बाद 10.50 बजे सेना के हेलीकॉप्टर से पिपरी गांव के लिए रवाना होंगे और करीब 11 बजे बजे पिपरी हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से सुबह 11.10 बजे महायोगी गोरखनाथ आयुष विवि के शिलान्यास स्थल पर पहुंचेंगे। शिलान्यास एवं भूमिपूजन के बाद करीब 5 हजार लोगों को महामहिम संबोधित करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति सड़क मार्ग से हेलीपैड तक पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से दोपहर 12.15 बजे महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय परिसर स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से 12.25 बजे सोनबरसा स्थित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। दोपहर 1.10 बजे तक राष्ट्रपति लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे और उपस्थित महाराणा प्रताप शिक्षण संस्थान के अंतर्गत आने वाले संस्थानों के स्टूडेंट्स व अन्य लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर बाद 3 बजे तक उनका कार्यक्रम भोजन एवं आराम के लिए आरक्षित रहेगा। परिसर के अतिथि गृह में राष्ट्रपति 9 लोगों से मुलाकात करेंगे। हेलीपैड से रवाना होकर राष्ट्रपति गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से 3.15 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

Posted By: Inextlive