GORAKHPUR: गोरखपुर सहोदय एसोसिएशन की ओर से सीबीएसई का प्रिंसिपल सम्मेलन ऑर्गनाइज किया गया। इस मौके पर प्रयागराज क्षेत्र की क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी श्वेता अरोड़ा बतौर चीफ गेस्ट मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति को अमल में लाने के लिए प्रिंसिपल्स को प्रयास शुरू कर देना चाहिए। यह स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और टीचर्स सभी के लिए काफी फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि सीबीएसई के प्रैक्टिकल एक मार्च से मिड अप्रैल के बीच संपन्न करा लिए जाएं, तो स्टूडेंट्स के साथ ही टीचर्स को भी इससे काफी सहूलियत मिलेगी।

होनहारों को मिला सम्मान

इस मौके पर उन्होंने सीबीएसई 2020 में बेस्ट पोजीशन हासिल करने वाले होनहारों को सम्मानित किया। चीफ गेस्ट का वेलकम सहोदय के अध्यक्ष व सीबीएसई कोऑर्डिनेटर अजीत दीक्षित ने किया। उन्होंने समारोह की आउटलाइन पेश की। सेक्रेटरी राज कुमार श्रीवास्तव ने सहोदय के क्रियाकलापों के बारे में बताया। धन्यवाद ज्ञापन सलिल कुमार श्रीवास्तव ने किया। समारोह में रैंपस के स्टूडेंट्स ने कल्चरल प्रोग्राम पेश किए। इस इवेंट में 51 स्कूल्स के प्रिंसिपल्स और स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया।

Posted By: Inextlive