- कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान, सुल्तानपुर के डायरेक्टर हैं प्रो। जय प्रकाश पांडेय

- डीडीयूजीयू वीसी प्रो। विजय कृष्ण का भी कार्यकाल एक माह बढ़ाया

- वीसी प्रो। श्री निवास सिंह का कार्य काल हुआ हो चुका पूरा

GORAKHPUR: यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रो। जय प्रकाश पांडेय को एमएमएमयूटी को नया वीसी बनाया है। अभी तक प्रो। पांडेय कमला नेहरू प्रौद्यौगिकी संस्थान सुल्तानपुर के डायरेक्टर पद पर तैनात थे। इसके साथ ही राज्यपाल ने डीडीयूजीयू वीसी प्रो। विजय कृष्ण सिंह और महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड यूनिवर्सिटी बरेली के वीसी प्रो। अनिल कुमार शुक्ला का कार्यकाल एक माह के लिए बढ़ा दिया है।

27 साल का एक्सपीरियंस

एमएमएमयूटी के नए वीसी प्रो। जय प्रकाश पांडेय ने डॉ। राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी फैजाबाद से 1987 और 2001 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियिरिंग में बीटेक और एमटेक की डिग्री हासिल की। साथ ही 2006 में पीएचडी की डिग्री हासिल की। उनके पास 27 वर्षो से अधिक शिक्षण और अनुसंधान का अनुभव है। उन्हें सरकार द्वारा डिजाइन और कार्यान्वित शैक्षणिक निगरानी प्रणाली (एएमएस) के लिए राष्ट्रीय ई-गवर्नेस पुरस्कार 2013 के लिए नामित किया गया। उन्हें BID क्वालिटी अवा‌र्ड्स पेरिस द्वारा इंटरनेशनल स्टार इन लीडरशिप अवॉर्ड ((ISLQ) से भी सम्मानित किया गया है। वे बिजली प्रणाली, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पर विभिन्न IEEE लेनदेन और पत्रिकाओं के लिए एक समीक्षक के रूप में बड़े पैमाने पर कार्य करते हैं।

Posted By: Inextlive