- कोरोना पेशेंट्स के इलाज के लिए रिजर्व किए गए 629 बेड

- रेलवे हॉस्पिटल के आईसोलेशन वार्ड में चल रहा इलाज

GORAKHPUR: बढ़ते जा रहे कोरोना केसेज को देखते हुए जिला प्रशासन जहां मुस्तैद है। वहीं, हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने इसके लिए सिटी से लगाए आसपास एरिया में आईसोलेशन वार्ड, वेंटीलेटर समेत क्वारंटीन सेंटर तक की रिजर्व में व्यवस्था पहले ही कर ली है। गोरखपुर में 53 एक्टिव केस हैं, जिन्हें देखते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और रेलवे अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में 629 बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व में रखे गए हैं।

एडमिट हो रहे लेवल टू पेशेंट

गोरखपुर जिला प्रशासन व हेल्थ डिपार्टमेंट की संयुक्त टीम ने कोरोना से निपटने के लिए कमर कस ली है। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और रेलवे अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में 629 बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व में रखे गए हैं। 44 बेड पर वेंटीलेटर की सुविधा है। वहीं बीआरडी मेडिकल कॉलेज में गोरखपुर और बस्ती मंडल के सात जिलों के मरीजों के इलाज के लिए 200 बेड के लेवल-वन और टू के वार्ड तैयार किए गए हैं। इनमें मौजूदा समय में केवल लेवल-टू के मरीज भर्ती भी हो रहे हैं। लेवल-वन वार्ड में अब तक एक भी मरीज भर्ती नहीं है।

दो प्राइवेट हॉस्पिटल्स को भी मिली परमिशन

आयुष्मान स्कीम के नोडल प्रभारी डॉ। एनके पांडेय ने बताया कि गोरखपुर जिले में दो प्राइवेट हॉस्पिटल्स को कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए परमिशन दी गई है। हेल्थ डिपार्टमेंट की देखरेख में मरीजों का इलाज हो सकेगा। शाही ग्लोबल हॉस्पिटल और पेनेशिया हॉस्पिटल में 125 बेड हैं। जरूरत पड़ी तो कोरोना मरीजों को इन हॉस्पिटल्स में एडमिट किया जाएगा।

लेवल वन के अन्य हॉस्पिटल

बीआरडी मेडिकल कॉलेज

रेलवे हॉस्पिटल

स्पो‌र्ट्स कॉलेज

जिला अस्पताल

सीएचसी चरगांवा

नोट- अभी तक रेलवे हॉस्पिटल में ही मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। बाकी लेवल वन के हॉस्पिटल्स के बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखे गए हैं।

मौजूदा हालात

- जिला अस्पताल में 23 बेड (चार बेड का वेंटीलेटर व 19 बेड का आइसोलेशन)

- बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 200 बेड (40 बेड का वेंटीलेटर व 160 बेड का आइसोलेशन)

- चरगांवा सीएचसी में 30 बेड का कोरोना वार्ड

- रेलवे हॉस्पिटल में 200 बेड का कोरोना वार्ड

- स्पो‌र्ट्स कॉलेज में 200 बेड का कोरोना वार्ड

बिगड़े हालात तो इन हॉस्पिटल्स में हो सकेगा इलाज

- गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय में 154 बेड (चार बेड वेंटीलेटरयुक्त व 150 सामान्य बेड)

- मूक बधिर विद्यालय में 200 बेड का कोरोना वार्ड

- शाही ग्लोबल अस्पताल व पनेशिया अस्पताल का 125 बेड का करोना वार्ड

- कैंपिरयगंज के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में 150 बेड का कोरोना वार्ड

सिटी में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर

- नंदानगर स्थित टीबी अस्पताल में 90 बेड का क्वारंटीन सेंटर

- गीडा स्थित डेंटल कॉलेज में 100 बेड का क्वारंटीन सेंटर

- सरस्वती विद्या मंदिर, सवेरा लॉज, लोहिया एन्क्लेव सहित तमाम स्कूल, कॉलेजेज

वर्जन

कोरोना के बढ़ते केस व आने वाली चुनौती से निपटने को हम तैयार हैं। इसके लिए पूरी तैयारियां भी कर ली गई हैं। मरीजों की तादाद बढ़ने पर बेड बढ़ाए जाएंगे। मौजूदा समय में विभाग के पास पर्याप्त बेड हैं।

- डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ

वर्जन

बीआरडी में कोरोना मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाए गए हैं। 200 बेड के वार्ड में कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। इलाज की पूरी फैसिलिटी है। पहले से पूरी तैयारी मुकम्मल है।

- डॉ। गणेश कुमार, प्रिंसिपल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज

Posted By: Inextlive