चौरीचौरा इलाके में प्रॉपर्टी डीलर की आंख में मिर्च पाउडर डालकर 2.50 लाख रुपये लूटे जाने की घटना फर्जी निकली. कर्ज में डूबे प्रॉपर्टी डीलर ने पैसों की तंगी से निपटने के लिए लूट की झूठी कहानी रच दी. जब पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो प्रॉपर्टी डीलर के बयान और सच्चाई में अंतर निकला. कड़ाई से पूछताछ करने पर प्रॉपर्टी डीलर ने यह बात कबूल कर ली कि उसने कर्ज से उबरने के लिए लूट की झूठी घटना की साजिश रची थी.


गोरखपुर (ब्यूरो).चौरीचौरा इलाके के सरैया टोला मरचहवा के रहने वाला अजय पासवान प्रॉपर्टी डीलिंग के साथ ही नेटवर्किंग का काम करता है। बीते शुक्रवार 23 सितंबर की देर शाम को अजय ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके साथ चौरीचौरा इलाके के भरतपुर बाबर टोला में शराब भ_ी के बगल में पुलिया के पास लूट हुई है। जिसमें बदमाशों ने उसकी आंख में मिर्च पाउडर डालकर 2.50 लाख और जेब में रखे 17 सौ रुपए लूट लिया। कर्ज में डूबा है अजय
एसएसपी ने बताया, लेकिन जब इसके बाद अजय से पुलिस ने 70 हजार रूपयों को डिटेल मांगा तो वह उसका कोई रिकार्ड पुलिस के सामने पेश नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाया। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो अजय ने कबूला कि उसके साथ सिर्फ 17 सौ रूपयों की लूट हुई थी। 2.50 रूपए लूटे जाने की कहानी झूठी है। उसने पुलिस को बताया, उसने अपनी बहन की शादी में कई लोगों से रुपया उधार लिया है। साथ ही एक जमीन में उसका 10 लाख रुपए फंस गया है। इधर, एसएसपी ने बताया, मामले में पहले पुलिस ने धारा 392 आईपीसी का केस दर्ज किया था। जिसे बाद में तरमीम कर धारा 193ए, 420 दर्ज कर अजय के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Posted By: Inextlive