- ट्रैफिक संभालने में छूटे पुलिस के पसीने, दिन भर रही दौड़भाग

- जोन, सेक्टर में बांटकर सौंपी गई थी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: शहर में बीएड इंट्रेस एग्जाम की वजह से दिनभर भीड़ लगी रही। एग्जाम छूटने के बाद शहर में जाम के हालात नजर आए। कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन के बाद लंबे समय बाद उमड़ी भीड़ के आगे ट्रैफिक व्यवस्था का इंतजाम ध्वस्त हो गया। जाम लगने की सूचना पर पुलिस की टीम भागदौड़ करती रहीं। मोबाइल रहकर एसपी ट्रैफिक आरएस गौतम ने रूट संचालक को दुरुस्त कराया। तमाम कोशिशों के बावजूद एग्जाम सेंटर से लेकर शहर के भीतरी इलाकों में जाम के हालात बने रहे। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि जाम की सूचना पर मिलने तत्काल टीम को भेजा गया। चौराहों और तिराहों पर भी पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी।

जोन बांटकर संपन्न कराई गई प्रवेश परीक्षा

परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसएसपी दिनेश कुमार पी ने पहले से तैयारी कर ली थी। उनके निर्देश पर एग्जाम सेंटर को दो सुपर जोन में बांट करके परीक्षा कराई गई। हर सेंटर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। किसी तरह की सेटिंग और नकल कराने की संभावना को देखते हुए एलआईयू सहित अन्य एजेंसियां भी अलर्ट रहीं।

- बीएड इंट्रेस एग्जाम के लिए कुल 49 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे।

- सेंटर्स को दो सुपर जोन में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई गई।

- जिले में कुल 21559 अभ्यर्थियों के लिए सेंटर निर्धारित किए गए थे।

- सभी सेंटर पर वाइस रिकार्डिग के साथ वीडियो कैमरे से निगरानी हुई।

- दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 49 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 5 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात रहे।

- 10-10 परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जिम्मेदारी हर सीओ को सौंपी गई थी।

- हर केंद्र पर एक एसआई, चार महिला और चार पुरुष कांस्टेबल तैनात किए गए।

एग्जाम को देखते हुए पुलिस टीम को पहले से अलर्ट कर दिया गया था। अभ्यर्थियों के निकलने पर थोड़ी देर तक ट्रैफिक स्लो रहा। लेकिन कहीं पर भी जाम लगने की शिकायत नहीं मिली।

- आरएस गौतम, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive