-कई वर्षो से सेमरा में नहीं बनी सड़क और नाली

-लच्छीपुर वार्ड में बिन बरसात गंदे पानी में डूबी रहती हैं सड़कें

GORAKHPUR: टैक्स लेते पूरा और सुविधा अधूरी देते हैं। यह कहना वार्ड नंबर-2 सेमरा और वार्ड नंबर-16 लच्छीपुर के कालोनीवासियों का है। एक तरफ सड़कें चकाचक हो रही हैं और हर वार्ड को स्मार्ट बनाने के लिए शासन की तरफ से बजट भी दिल खोलकर पास किए जा रहे हैं। लेकिन गोरखपुर नगर निगम में पड़ने वाले वार्ड नंबर 2 और 16 में आज भी पुरानी व्यवस्था और बदहाल सड़कें पब्लिक को परेशान कर रही हैं। दोनों वार्ड के लोगों ने दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में अपनी कम्प्लेन दर्ज कराई है। इसके बाद दैनिक जागरण आई नेक्स्ट टीम वार्ड पहुंची और कॉलोनीवासियों से मिलकर उनकी परेशानियों को जाना।

वार्ड नंबर 2 में नहीं पास होती सड़क

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट टीम रविवार को मेडिकल रोड स्थित वार्ड नंबर-2 सेमरा पहुंची। यहां बाहर मेन सड़क तो चौड़ी हो रही है। जबकि, वार्ड के अंदर जाने पर सबसे पहले टूटी सड़कें आपका स्वागत करेंगी। अगर पानी बरस गया तो इस सड़क से पैदल गुजरना भी मुश्किल है। कॉलोनीवासी बताते हैं कि थोड़ी बहुत बची पुरानी सड़क को भी जल निगम ने खोदकर मिट्टी डालकर छोड़ दिया। अब हालत यह है कि आधी सड़क पर गड्ढ़े तो आधी पर मिट्टी की मोटी परत है। अगर गलती से बाइक या साइकिल चलाते समय थोड़ी लापरवाही बरती तो तुरंत हादसा होता है। खराब सड़क के साथ ही नालियां भी जाम रहती हैं।

वार्ड नम्बर 2 की प्रॉब्लम

-बिन बरसात सड़क पर लगा रहता गंदा पानी।

-टूटी सड़कें और गढ्डे आज तक नहीं भरे गए।

-नालियां रहती हैं जाम।

-सफाई के लिए आते हैं कर्मचारी।

कई बार कम्प्लेन की गई। पार्षद भी केवल आश्वासन देते हैं। कभी कॉलोनी में प्रॉब्लम देखने नहीं आते हैं।

नीरज जायसवाल, वार्ड नम्बर 2

कोई भी नगर निगम की योजना यहां पर नहीं आती है। सड़क के लिए भी कम्पलेन करो तो केवल आश्वासन मिलता है।

अभिषेक सिंह, वार्ड नम्बर 2

वार्ड नंबर 16 में नरकीय हाल

इसके बाद टीम वार्ड नम्बर 16 लच्छीपुर पहुंची। यहां बिन बरसात हर तरफ सड़कें गंदे पानी में डूबी थी। इस वार्ड की शांतिपुर कॉलोनी में घरों के बाहर कार जरूर खड़ी थी, लेकिन उसमें बैठने के लिए गेट से लेकर गाड़ी तक ईटा बिछाया गया था। इस पर चलकर लोग कार तक जा रहे थे। इस वार्ड में जितनी भी सड़कें दिखी, उनमें से अधिकतर जर्जर और टूटी थीं। कालोनीवासियों ने बताया कि हमारा गोरखपुर बदल रहा है। लेकिन हमारी कॉलोनी जैसी 20 साल पहले थी वैसी ही आज भी दिखती है।

वार्ड नम्बर 16 की प्रॉब्लम

-बदहाल हैं कॉलोनी की सड़कें।

-नाली का पता नहीं।

-जल निगम ने खोदकर छोड़ दी सड़क।

-बांस बल्ली से बिजली कनेक्शन।

कोट-

गोरखनाथ के बगल में फिर भी यहां पर सुविधा नहीं मिलती है। पार्षद जी तो कभी दर्शन देने भी नहीं आते हैं।

सूरज गौड़, वार्ड नम्बर 16

नगर निगम भी जानता है और पार्षद को भी कम्प्लेन कर चुके। इतने दिनों से परेशानी झेल रहे हैं कभी कोई देखने भी नहीं आया।

आकाश कुमार, वार्ड नम्बर 16

Posted By: Inextlive