GORAKHPUR: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मऊ-आनंद बिहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। साथ ही हरी झंडी दिखाकर मऊ से आनंद विहार टर्मिनस के लिए रवाना करेंगे। इस मौके पर मऊ में आयोजित समारोह में सांसद, राज्य सभा सकलदीप राजभर, सदस्य विधान सभा परिषद अरविंद कुमार शर्मा, सदस्य विधान सभा यशवंत सिंह, सदस्य विधान परिषद लीलावती कुशवाहा, एनई रेलवे के जीएम विनय कुमार त्रिपाठी और सीनियर रेल अधिकारी मौजूद रहेंगे।

19 फरवरी से नियमित चलेगी ट्रेन

स्पेशल ट्रेन संख्या 05139 मऊ से 19 फरवरी से और स्पेशल ट्रेन संख्या 05140 आनंद विहार टर्मिनस से 20 फरवरी से नियमित रूप से चलाई जाएगी। 05139 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को मऊ से 20.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन आनंद विहार टर्मिनस 11.30 बजे पहुंचेगी, जबकि 05140 आनंद विहार टर्मिनस-मऊ द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार व शनिवार को आनंद विहार टर्मिनस से 16.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मऊ 06.20 बजे पहुंचेगी।

Posted By: Inextlive