GORAKHPUR:

रेलवे के आईसोलेशन वार्ड में एडमिट पेशेंट्स के इलाज में अब किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी, और ना ही अव्यवस्थाओं का अंबार देखने को मिलेगा। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के 30 जून के अंक में रेलवे के आईसोलेशन वार्ड की अव्यवस्थाओं को लेकर खबर प्रकाशित किए जाने के बाद जिम्मेदारों ने रातोंरात उसे दुरूस्त करा लिया। रियल्टी चेक के दौरान हेल्थ डिपार्टमेंट की खुली पोल के बाद हड़कंप मच गया था। एडीजी दफ्तर में तैनात इंस्पेक्टर के पुत्र ने कोरोना वार्ड में अव्यवस्थाओं और गंदगी को लेकर डीएम और सीएमओ को ट्वीट कर शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। उसके बाद से जिला प्रशासन के आदेश पर सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने रेलवे के आईसोलेशन वार्ड में तैनात मेडिकल स्टाफ को फटकार लगाते हुए तत्काल प्रभाव से दुरूस्त कराने का निर्देश दिया और कोरोना पेशेंट्स के वार्ड में गंदगी के साथ साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। वहीं, कोरोनो के पेशेंट्स ने साफ-सफाई समेत दुरूस्त हुई व्यवस्था को लेकर प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट का आभार व्यक्त किया है।

Posted By: Inextlive